हर व्यक्ति विदेश की यात्रा करना चाहता है और मान-सम्मान को प्राप्त करना चाहता है लेकिन कुंडली के कुछ ग्रह ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को विदेश जाने से रोकते रहते हैं.
तो अगर आपको विदेश जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या विदेश जाने की आप आप सोच रहे हैं और मुमकिन नहीं हो रहा है तो आज हम आपको 10 विदेश जाने के टोटके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपका यह सपना पूरा हो सकता है-
1. चमेली हरश्रृंगार या किसी भी सफ़ेद फूल को 6 लौंग और एक टुकड़े कपूर के साथ
रुपदेवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:
पढ़ते हुए 54 आहुतियाँ नित्य माँ दुर्गा के सामने देने से आपके विदेश जाने के योग खुलने लगते हैं.
2. मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान जी पर चोला चढायें और मंदिर के पंडित से बात करके हनुमान जी पर लगने वाला सिंदूर भी आप लेकर जाये. हनुमान मंदिर में चोला चढाने के बाद मंदिर में ही कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा पढ़े. आपको इस कार्य से कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा.
3. एक नारियल लें और पहले उसे घर के मंदिर में कुछ दिन रखा रहने दें और कुछ दिन बाद उसे अपने सर से ऊपर सात बार उतारने के बाद, इस नारियल को मंदिर में ले जायें. मंदिर में भगवान के सामने अपनी विदेश यात्रा की इच्छा जाहिर करें और नारियल को फोड़ दें. आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.
4. सफ़ेद कपड़े में पांच लाल फूल, एक चांदी का छोटा सा टुकड़ा लें, गुड़ और चावल लें और इसकी पोटली बना लें. इसके बाद कम से कम 108 बार गायत्री मन्त्र का जाप करें. मन्त्र के अंत में अपनी इच्छा को जाहिर करें और इस सफ़ेद कपड़े की पोटली को नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें.
5. जो व्यक्ति विदेश यात्रा करके आया है, उस व्यक्ति से उसका रुमाल लें और उसको अपने साथ रखा करें. ध्यान रहे कि यह कपड़ा उपयोग नहीं करना है, बस आप इसको अपने साथ रखें.
6. सफेद तिल और थोड़ा गुड़ लें. सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ में डालकर उस कुल्हड़ को पीपल के एक स्वयं गिरे हुये पत्ते से ढक लें. ध्यान रखें कि आते समय पीछे मुड़कर न देखें. घर में आकर स्नान जरूर कर लें. नहाने के पानी में थोड़ा सा शुद्ध केसर मिला लें. ऐसा हर माह एक बार करें, जब तक विदेश यात्रा ना हो जाये.
7. हर बुधवार को भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगायें और गणेश जी की आरती रोज करे. गणेश जी से अपनी समस्या बतायें. आपको महीने भर में लाभ होगा.
8. हल्दी की सात गांठे और इसी तरह से गुड़ की सात गाठें, इनको एक छोटी सी पोटली में बांध लें और किसी रेलवे क्रोसिंग पर जाकर फ़ेंक दें.
9. भगवान शिव को अलग-अलग तरह के 12 फल, हर सोमवार को अर्पित करते रहें और ॐ नमः शिवाय का जाप करें, विदेश जाने के योग बनने लगेंगे.
तो ये थे विदेश जाने के टोटके – इन आसान टोटकों का उपाय करके, व्यक्ति विदेश जाने के योगों को उत्पन्न करा सकता है.
तो अब सोचिये मत इन विदेश जाने के टोटके आज भी जीवन में उतार लीजिये.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…