विशेष

9 आसान से टोटके जो आपकी विदेश यात्रा करवा सकते हैं

हर व्यक्ति विदेश की यात्रा करना चाहता है और मान-सम्मान को प्राप्त करना चाहता है लेकिन कुंडली के कुछ ग्रह ऐसे होते हैं जो व्यक्ति को विदेश जाने से रोकते रहते हैं.

तो अगर आपको विदेश जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या विदेश जाने की आप आप सोच रहे हैं और मुमकिन नहीं हो रहा है तो आज हम आपको 10 विदेश जाने के टोटके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपका यह सपना पूरा हो सकता है-

1. चमेली हरश्रृंगार या किसी भी सफ़ेद फूल को 6 लौंग और एक टुकड़े कपूर के साथ

रुपदेवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्तिथा नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमो नम:

पढ़ते हुए 54 आहुतियाँ नित्य माँ दुर्गा के सामने देने से आपके विदेश जाने के योग खुलने लगते हैं.


2. मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान जी पर चोला चढायें और मंदिर के पंडित से बात करके हनुमान जी पर लगने वाला सिंदूर भी आप लेकर जाये. हनुमान मंदिर में चोला चढाने के बाद मंदिर में ही कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा पढ़े. आपको इस कार्य से कुछ ही दिनों में लाभ मिलेगा.

3. एक नारियल लें और पहले उसे घर के मंदिर में कुछ दिन रखा रहने दें और कुछ दिन बाद उसे अपने सर से ऊपर सात बार उतारने के बाद, इस नारियल को मंदिर में ले जायें. मंदिर में भगवान के सामने अपनी विदेश यात्रा की इच्छा जाहिर करें और नारियल को फोड़ दें. आपको निश्चित रूप से लाभ होगा.

4. सफ़ेद कपड़े में पांच लाल फूल, एक चांदी का छोटा सा टुकड़ा लें, गुड़ और चावल लें और इसकी पोटली बना लें. इसके बाद कम से कम 108 बार गायत्री मन्त्र का जाप करें. मन्त्र के अंत में अपनी इच्छा को जाहिर करें और इस सफ़ेद कपड़े की पोटली को नदी के बहते पानी में प्रवाहित कर दें.

5. जो व्यक्ति विदेश यात्रा करके आया है, उस व्यक्ति से उसका रुमाल लें और उसको अपने साथ रखा करें. ध्यान रहे कि यह कपड़ा उपयोग नहीं करना है, बस आप इसको अपने साथ रखें.

6. सफेद तिल और थोड़ा गुड़ लें. सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ में डालकर उस कुल्हड़ को पीपल के एक स्वयं गिरे हुये पत्ते से ढक लें. ध्यान रखें कि आते समय पीछे मुड़कर न देखें. घर में आकर स्नान जरूर कर लें. नहाने के पानी में थोड़ा सा शुद्ध केसर मिला लें. ऐसा हर माह एक बार करें, जब तक विदेश यात्रा ना हो जाये.

7. हर बुधवार को भगवान गणेश को लड्डू का भोग लगायें और गणेश जी की आरती रोज करे. गणेश जी से अपनी समस्या बतायें. आपको महीने भर में लाभ होगा.

8. हल्दी की सात गांठे और इसी तरह से गुड़ की सात गाठें, इनको एक छोटी सी पोटली में बांध लें और किसी रेलवे क्रोसिंग पर जाकर फ़ेंक दें.

9. भगवान शिव को अलग-अलग तरह के 12 फल, हर सोमवार को अर्पित करते रहें और ॐ नमः शिवाय का जाप करें, विदेश जाने के योग बनने लगेंगे.

तो ये थे विदेश जाने के टोटके – इन आसान टोटकों का उपाय करके, व्यक्ति विदेश जाने के योगों को उत्पन्न करा सकता है.

तो अब सोचिये मत इन विदेश जाने के टोटके आज भी जीवन में उतार लीजिये.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago