ENG | HINDI

परीक्षा में पास होना है तो पहनों लाल अंडरवियर !

परीक्षा के अजीब टोटके

मार्च-अप्रैल आते ही लगभग पूरे देश में स्कूल और कॉलेज के एग्जाम शुरू हो जाते है।

वैसे तो स्टूडेंट्स पूरे साल पढ़ाई करते है ताकि एग्जाम में अच्छे नंबर ला सके। लेकिन फिर भी एग्जाम शुरू होते ही घबराहट और डर इनके चेहरे पे देखने को मिलता है। अच्छे नंबर लाने और पास होने के डर से पढ़ाई के साथ-साथ ये लोग कई तरह को टोने-टोटके भी करते है।

आइये जानते है कुछ ऐसे ही परीक्षा के अजीब टोटके जिनको जानकर आप हैरान रह जायेंगे। पूरी दुनिया में परीक्षा के डर से इस तरह के टोटके करते है लोग।

परीक्षा के अजीब टोटके –

1. लाल अंडरवियर है पास होने की ग्यारंटी-

जी हाँ अगर आपको भी एग्जाम में पास होना है तो लाल अंडरवियर पहनना शुरू कर दो। दरअसल पड़ोसी देश चीन में लाल रंग का अंडरवियर पास होने की ग्यारंटी माना जाता है। चीनी लोग लाल रंग को बेहद लकी मानते है, इसलिए एग्जाम के समय लाल रंग का अंडरवियर जरुर पहनते है।

2. बिना नहायें परीक्षा देने से हो जाते है पास-

इस देश में माना जाता है कि बिना नहायें एग्जाम देने से पास हो जाते है। दरअसल ये टोटका दक्षिण कोरिया का है जहाँ पर बिना नहायें एग्जाम देने की मान्यता है। उनका मानना है कि बालों को धोने से दिमाग में सजों कर रखा गया सारा ज्ञान धुल जाता है, इसलिए नहाने की सख्त मनाही है।

3. यहाँ के लोग एप्पल खाकर पास होते है-

परीक्षा के दौरान हांगकांग में एप्पल बहुत बिकते है, क्योंकि यहाँ के लोगो का मानना है कि एप्पल खाने से एग्जाम अच्छा जाता है। इतना ही नहीं एप्पल के ढेर सारे व्यंजन भी बनाये जाते है जो यहाँ पर पास होने की ग्यारंटी माने जाते है।

ये है परीक्षा के अजीब टोटके – दुनियाभर में पास होने के डर से लोग कई अजीब तरह के टोने-टोटके अपनाते है। क्या आप भी इनमे से कोई टोटका अपनाएंगे?