कहा जाता है कि कर्ज सबसे बुरी बीमारी होती है.
व्यक्ति पर कभी किसी का कर्ज नहीं होना चाहिए. अगर आपके ऊपर भी किसी का कर्ज है और आप उसका कर्ज नहीं दे पा रहे हैं तो आपको इन निम्न उपायों से लाभ होगा.
ये कर्ज मुक्ति के टोटके विशेष आर्थिक लाभ भी देते हैं.
तो आइये पढ़ते हैं कर्ज मुक्ति के टोटके जो कर्ज से मुक्ति दिला सकते हैं-
1. यदि आप पिछले काफी समय से किसी के कर्ज से परेशान हैं और उसका कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो राह चलते किसी किन्नर से एक रुपया लेकर उसको अपने बटुए में रखें. जल्द आप कर्ज से मुक्ति प्राप्त कर लेंगे.
2. यदि आपको अपनी कंपनी का कर्ज चुकाना है तो ऑफिस के मुख्य गेट पर हरे रंग के गणेश जी की मूर्ति रखें और प्रतिदिन इनको भोग और धूप दें. लाभ मिलेगा.
3. आपके ऊपर यदि काफी ज्यादा कर्ज है और आप उसको चुका नहीं पा रहे हैं तो आप एक काम कीजिये कि किसी साधू के उसके पास मौजूद रुद्राक्ष की माला ले लीजिये. इस माला को घर के धन रखने वाली जगह रख लीजिये, आपके कर्ज से मुक्ति मिलने की शुरुआत उसी दिन से हो जाएगी.
4. यह काम थोड़ा खतरनाक है लेकिन बंगाल में कई जगह ऐसा होता है. अमावस्या की रात को लाल सिंदूर और चावल किसी पुड़ियाँ में बांधकर उस व्यक्ति के घर फ़ेंक आया करें, जिससे आपने कर्ज लिया है. आप घर आकर ध्यान करें और धीरे-धीरे उस व्यक्ति का नाम लेकर, जिससे कर्ज लिया है, उससे कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.
5. हनुमान मंदिर जाएँ और मंगलवार व शनिवार को उनपर सिंदूर चढायें. मंदिर में ही खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ करे. आपको लाभ होगा.
6. मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल गरीबों में दान करें. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
7. प्रतिदिन गेहूं का आटा लेकर जाएँ और चीटियों को खिलायें. वहीँ बैठकर कुछ 10 मिनट तक अपनी समस्या उनको सुनायें, निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
8. हर रोज तुलसी जी में जल दें और कम से कम कम 108 बार गायत्री मन्त्र का जाप करने से भी कर्ज से मुक्ति मिलती है.
9. एक दीये में जो बड़ा दीया हो, उसमें पांच बत्तियां डालकर, सभी जला लें और शाम के समय शिव भगवान के सामने जलायें. वहीं बैठकर ॐ नमः शिवाय का जाप करें. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
10. दोनों हाथों में राई लीजिये और चौराहे पर पहुँचने के बाद, पूर्व की दिशा में मुंह करके, बाई हाथ की राई दाई तरफ और दाई तरफ की बाई तरफ फ़ेंक दें. आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.
तो ये थे कर्ज मुक्ति के टोटके – इन टोटकों की मदद से आप अपनी चिंता भी खत्म कर सकते हैं तो साथ ही साथ अपने कर्ज से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…