ENG | HINDI

इस खास टोटके की वजह से श्रद्धा कपूर की हर फिल्म होती है हिट-सुपरहिट!

श्रद्धा कपूर की हर फिल्म हिट

श्रद्धा कपूर की हर फिल्म हिट – बॉलीवुड की सबसे क्यूट और खुबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार श्रद्धा कपूर की हर फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है बल्कि लोगों को पसंद भी आती है।

श्रद्धा ने अब तक जितनी भी फिल्में की है उनमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है।

अभी हाल ही में श्रद्धा की नई फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ रिलीज़ हुई है। जिसमें अर्जुन कपूर उनके अपोजिट है। इस फिल्म ने भी अच्छी शुरुआत की है और ये फिल्म अभी थियेटर में चल ही रही है।

आपको बता दें कि बॉलीवुड के सितारे अपनी फिल्मों की सफलता के लिए कई तरह के टोने-टोटके करते रहते है। कुछ ऐसा ही श्रद्धा कपूर की फिल्मों की सफलता के पीछे भी है।

जी हाँ श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर अपनी बेटी की फिल्मों की सफलता के लिए एक खास तरह का टोटका करते है, जिससे श्रद्धा की फिल्में हिट हो जाती है।

दरअसल शक्ति कपूर का मानना है कि वे जब भी अपनी बेटी श्रद्धा की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो दिल्ली में देखते है, तो श्रद्धा कपूर की हर फिल्म हिट हो जाती है। अभी हाल ही में श्रद्धा की नई फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड रिलीज हुई है जो चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए भी शक्ति कपूर दिल्ली में ही मौजूद थे।

आपको बता दें कि इस बात का खुलासा खुद श्रद्धा ने मीडिया को उस वक्त बताया जब वे अपनी इस फिल्म की रिलीज के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रही थी।

श्रद्धा ने आगे बताया कि मुझे अच्छा लगता है जब मेरे परिवार को मेरा काम पसंद आता है। श्रद्धा ने आगे बताया कि उनके पिता शक्ति कपूर को फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड अच्छी लगी है।

इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म आगे जाकर भी अच्छा ही करेगी।