6- डॉ कुमार विश्वास (आप नेता)-
पेशे से कवि कुमार विश्वास पहले अन्ना आन्दोलन से जुड़े. और फिर आन्दोलन से पैदा हुई पार्टी आम आदमी पार्टी से जुड़े. अमेठी से लोकसभा चुनाव में खड़े हुए पर जमानत ज़ब्त हो गयी. लेकिन अपने व्यंग्य और कविता से मीडिया और जनता के दिलों में राज करते हैं.इनके फेसबुक में चाहने वालों की संख्या 2.8मिलियन है.