10-सुषमा स्वराज (विदेश मंत्रालय)-
सुषमा स्वराज जब से विदेश मंत्री बनी ट्विटर पर कई लोगों की सम्सयाएँ सुलझाई. सोशल मीडिया में उन्होंने काफी तारीफें बटोरी. पर ललितगेट से उनको परेशानी जरूर हुई. और उनकी साख पर सवाल खड़े हुए. अरुण जेटली की ही तरह इन्हें 1.9 मिलियन लाइक्स मिले हैं.
इन 10 सबसे पोपुलर नेताओं की लिस्ट भाजपा नेताओं से भरी पड़ी है, अगर इसके आलावा कोई इसमें अपनी जगह बना पाया है तो वो है आम आदमी पार्टी.
दरअसल, कांग्रेस और बाकि क्षेत्रीय पार्टियों की सोच यही थी कि जो लोग फेसबुक और ट्विटर पर वक़्त बिताते हैं वो वोट देने नहीं निकलते.
पर हालिया चुनाव ने उनको गलत साबित कर दिया.