151 एडिलेड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (2008)
ऑस्ट्रेलिया दौरे में सहवाग की वापसी हुई थी भारतीय टेस्ट टीम में . सहवाग क्रीज़ पर टिके थे ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज़ आक्रमण के सामने.
ये वो मैच था जिसमे सचिन,द्रविड़,गांगुली और लक्ष्मण जैसे दिग्गज सिर्फ 54 रन के स्कोर पर वापस लौट गए थे. सहवाग ने इस पारी में बहुत ही सोच समझ और ठन्डे दिमाग से खेलते हुए धीरे धीरे अपनी पारी को संवारा और 151 रन बनाये. सहवाग की पारी की वजह से ही भारत ये टेस्ट बचाने में कामयाब हुआ था.