ENG | HINDI

शादी को “e-Commerce Transaction” समझती है आज की युवा पीढ़ी!

youth-indian-wedding

भगवान की बनाई जोड़ी क्यों टूट जाती है ?

अरेंज्ड हो या लव मैरेज़ आज की तारिख में तलाक बढ़ रहे है.

ज्यादा समय रिश्तों को आज की युवा नहीं दे पा रही है. यह सबसे बड़ा कारन है, दिलों को दूर ले जाने का.

अपने जीवन में लोग  इतने स्वावलंबी बन रहे कि उन्हें ज्यादातर एक दुसरे का साथ रात गुजारने के वक़्त ही चाहिए होता है.

एक दुसरे से खूब अपेक्षाए होती है, मगर खुद कुछ नहीं करना चाहते. किसी भी रिश्ते को मजबूत करना हो तो विश्वास, वक़्त, समाज और धीरज चाहिए. जो कि ना के बराबर आज कि तारिक में लगता है.

शादी के बाद जीवनसाथी के रंग में ढलना रास नहीं अता. यह भी एक कारन है की छोटी छोटी बातों में अडजस्टमेंट नहीं कर पाते.

सब को स्पेस चाहिए होती है. लेकिन रिश्तों में बढती व्यवहारिक सोच से परिवार और शादी के बंधन में स्पेस अधिक आ जाती है.

साधारण जिम्मेदारिया और कार्य इन जोड़ो के लिए बोझ से लगने लगते है.

यही सब बातें है, जो भगवान की बनाई जोडियो को इंसान तोड़ता है.

bhagwankibanayijodikyutootjaatihain

1 2 3 4 5 6