ENG | HINDI

मोबाइल फ़ोन और उसमें उलझी किशोरावस्था

Mobile phones and youth

3. कमज़ोर पड़ते रिश्ते –सभी लोग आज इस फ़ोन में इतने मशगूल हो चुके हैं कि हमने अपने खुद के लोगों से भी बात करना कम कर दिया है. ज़रा सोचिये एक ऐसा परिदृश्य जिसमे आपके माता-पिता और आप एक घर में हैं पर कोई भी एक दुसरे से बात नहीं करता क्योंकि सभी के पास फ़ोन है. ये एक विडंबना ही है कि वह फ़ोन जो हमे पूरी दुनिया से संपर्क में रहने की इजाज़त देता है, वही फ़ोन हमारे आस-पास के लोग से भी हमें दूर कर देता है.

kamzorpadterishte

1 2 3 4