2. आलसीपन– इस मोबाइल फ़ोन ने लोगों को बड़ा ही आलसी भी बना दिया है. वो कहते हैं न अति किसी भी चीज़ की बुरी होती है, ऐसे ही अधिक तकनीक ने भी लोगों को ज़रा आलसी बना दिया है. कुछ भी काम हो बस मोबाइल उठाइए और काम हो गया. विद्यार्थी अब नोटस नहीं बनाते सीधे फोटो खींच कर या गूगल से पढ़ते हैं. यहाँ तक की एग्जाम के पहले पढाई का सारा मटेरियल व्हाट्सएप द्वारा सभी के पास घूमता रहता है.