देश को आजाद कराने के लिए हमारे क्रांतिवीरों ने ना जाने क्या—क्या सहा था. उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अंग्रेजों से डटकर लोहा लिया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज स्वर्ग से यदि अपने आज़ाद भारत को भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु और सुखदेव देखते होंगे तो वह क्या सोचते होंगे?
तो चलिए आपको बताते हैंयह लोग आज के आज़ाद भारत को देखकर यह सोचते होंगे-
1. हम क्यों इस देश के लिए अपनी जवानी लुटा बैठे
भारत को आज भी बंटा हुआ देखकर वह बेहद निराश होते होंगे और सोचते होंगे कि देश के लिए कुर्बानी की गई हमारी जवानी व्यर्थ चली गई. देश का बच्चा-बच्चा धर्म और जात पर लड़ रहा है. किसी का भी ध्यान भारत माता पर नहीं है. तो आखिर हम लोग क्यों इस देश के लिए अपनी जवानी लुटा बैठे हैं?