जीवन शैली

10 जरूरी बातें ! बहुत ही थोड़े से पैसों में कैसे अपने घर को बनायें इतना शानदार कि वो किसी महल जैसा लगे

कभी कभी हम सोचते है – जो घर हमारे व्यक्तित्व को दिखाता है, उस घर को शानदार कैसे बनाये?

कई बार हम घर में लाखों रुपैय तो लगा देते हैं किन्तु कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं.

तो आज हम आपको कुछ शानदार टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर को राजमहल बना सकते हैं.

तो आइये पढ़ते हैं कि कैसे कम पैसों में घर को शानदार कैसे बनाये –

1.   कमरे में प्राकृतिक रोशनी की व्यवस्था पूरी हो

कमरें के अन्दर प्राकृतिक रोशनी की सही व्यवस्था होनी चाहिए. अगर कमरों के अन्दर प्राकृतिक रोशनी नहीं आती है तो बेशक आप उसमें लाखों रुपैय खर्च कर लें, वह खुबसूरत नहीं लगने वाला है.

2.   स्पेस बना कर रखा जाये

हम अगर अपने घर को कई बार बस सामान से भरते रहते हैं और सोचते हैं कि लोगों की वाहवाही हमको मिलती रहेगी तो आप गलत हैं. असल में कमरें में खुलापन होना बहुत जरूरी है. इसलिए आने-जाने का सही स्पेस बनाकर रखें.

3.   दीवारें जो कुछ बोल रही हो

हमारी दीवारें बहुत कुछ बोलती हैं. इसलिए दीवारों पर ध्यान जरूर दीजिये. दीवारों पर आप कोई पेंटिंग उतार सकते हैं या अपने जीवन की कहानी को तस्वीरों से वहां दिखा सकते हैं. ऐसा करने से दीवारें बोलने लगती हैं. देखने वाले की नजर एक बार आपकी दीवारों पर रूक जाये तो समझ लो कि आपकी मेहनत सफल रही.

4.   किचन को नजरअंदाज ना करें

घर के किचन को कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं. असल में देखने वाले आपके किचन से आपकी सोच और मेहमान नवाजी दिखती है. किचन को साफ़-सुथरा और आकर्षक जरूर बनायें.

5.   घर के अन्दर हरियाली

अब अगर आपके रूम और घर में हरियाली नहीं है तो वह सजीव नहीं लगेगा. इसलिए घर के अन्दर और कमरों में छोटे पौधे जिन्हें ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है उन्हें लगाना ना भूलें.

6.   बेकार सामान से करें तौबा

फालतू के सामान से आप तौबा करना सीखें. कई बार हम चीजों को घर में ही भरते रहते हैं. बेकार अख़बार और इसी तरह के अन्य सामान को जल्द से जल्द घर से दूर कर दें.

7.   लाइटिंग की उचित व्यवस्था

कई तरह की आकर्षक लाइट बाजार में उपलब्ध हैं जो आपके घर को महल में बदल सकती हैं. आप बाजार जायें और उनको लेकर जरूर आयें. आप लाइट को ऑनलाइन सेल में भी खरीद सकते हैं.

8.   छत पर सबकी निगाह रुक जाये

अब आपको घर की छत पर भी ध्यान देना चाहिये. हम घर तो कई बार सजा लेते हैं किन्तु छत को भूल जाते हैं और जब लोग वहां जाते हैं तो हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. छत को साफ रखें और सुन्दर पेड़ों से सजायें.

9.   दिखावा जरूरी है

कम पैसों में भी आप दिखावा कर सकते हैं. घर को बाहर से भी जरूर सजायें. अच्छा कलर करें या टाइल्स का उपयोग करे. यहाँ आपको थोड़ा पैसा जरूर खर्च करना होगा.

10. घर का मंदिर जरूर शानदार हो

आपके घर में एक तो मंदिर जरूर होना चाहिए और वह एक दम शानदार होना चाहिए. इससे एक तो घर में सकारात्मक शक्ति बनी रहेगी और दूसरा कि मंदिर होने से लोग आपकी वाहवाही जरूर करेंगे.

घर को शानदार कैसे बनाये? तो इन 10 बातों की मदद से आप अपने घर को महल बना सकते हैं. इन कार्यों में ऐसा नहीं है कि आपका बहुत अधिक खर्चा होना है. असल में आप बहुत ही कम पैसों में इस तरह से घर को राजमहल जैसा बना सकते हैं.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago