विशेष

सम्मोहन और धन प्राप्ति के उपाय जिसका वर्णन रावण सहिंता में किया गया है!

रावण राक्षस कुल में जन्म लेकर भी परम ज्ञानी और बुद्धिमान था.

रावण भले ही राक्षस योनी में जन्म लिया लेकिन कुल से ब्रम्हाण था. इसलिए परमज्ञानी बुद्धिवान और शास्त्रों का ज्ञाता था.

रावण एक मात्र ऐसा था जिसने कुबेर और विश्वकर्मा को बंदी बना रखा था. जिसको शिव का सबसे ज्यादा वरदान और शास्त्रों का सबसे ज्यादा ज्ञान  हो चुका था.

सम्मोहन और धन प्राप्ति के उपाय रावण सहिंता में लिखे है, जिससे लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर सकते है और मंत्रो से धन प्राप्त कर सकते हैं.

तो आइये जानते क्या है सम्मोहन और धन प्राप्ति के उपाय   

सम्मोहन के उपाय :-

  • आँख का फुल छाया में सुखा कर दूध के साथ पीस कर माथे पर तिलक करने से सम्मोहन और वर्चस्व बढ़ता है.
  • दूबी को गाय के दूध में पीसकर तिलक लगाने से धारणकर्ता की तरफ सम्मोहन बढ़ता है.
  • आंधी झाडा (अपामार्ग) को बकरी के दूध में मिलाकर – गाढ़ा लेप बनाकर तिलक लगाने से धारणकर्ता की तरफ सम्मोहन होता है.
  • बेलपत्र बिजौरा और नीबू के रस को पीस कर तिलक करने से धारणकर्ता की तरफ आकर्षण बढ़ता है.

 

धन प्राप्ति के उपाय : –

ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा

इस मन्त्र का जाप स्नानकर नदी या तालाब के समीप एकांतवास में बरगद के पेड़ के नीचे आसान पर बैठकर 21 दिन तक सुबह सुबह जाप करने पर धन प्राप्ति का योग बन जाता है.

धन बाधा दूर करने हेतु

ऊँ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा

इस मन्त्र के जाप रोज सुबह स्नानकर आसान पर बैठकर 40 दिनों तक 108 बार जाप करने से धन सम्बन्धी बाधाएं दूर हो जाती है.

कुबेर कृपा प्राप्ति

ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा

इस  मंत्र का जाप रोज सुबह स्नानकर आसान बिछाकर लक्ष्मी के पास कौड़ी रखकर  3 माह तक रोज 108 बार करें और वह कौड़ी तिजोरी में रख देने से घर में धन की कमी नहीं होती है.

ये थे सम्मोहन और धन प्राप्ति के उपाय – ये सम्मोहन और धन प्राप्ति के उपाय रावण सहिंता में इंगित है, जिसको करके लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है और जीवन में धन की कमी दूर कर धनवान बन सकते है.

यह कह पाना मुश्किल है कि यह मन्त्र और तरीका कितना सही है और नहीं लेकिन रावण सहिंता में इन उपाय को अचूक बताया गया है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago