कौनसी ऐसी महिला है जिसे सुंदर और हॉट लगना पसंद नहीं है?
आए दिन फैशन बदलते रहते है और सभी लोग अपने अपने तरीके से नए फैशन के ट्रेंड को फ़ॉलो करने में विश्वास रखते है.
एक जमाना था जब ढीले ढाले कपड़े पहनना पसंद करते थे मगर अब तंग कपड़े पहनने का फैशन बड़ा प्रचलित हुआ है.
किंतु यह फैशन आपकी जान ले सकता है.
पहले जैसे कपड़ों के फैशन?
ख़ास करके भारत में पुरुष और महिलाओं के कपड़े फैशनबल होते थे मगर ढीले होते थे. महिलाएं अधिक तर साडी, सलवार कमीज़, लहंगा, कुर्ती पैजामा जैसे कपड़े पहनती थी.
पुरुष बेलबोटम पतलून, पैजामा, कुरता, धोती पहनते थे. यह वो कपड़े है जो आपको किसी भी मौसम में और मुद्रा में आराम ही देते है.
अब कैसे कपड़े पहने जाते है?
वैसे तो कुछ फैशन लौट कर आते है और कुछ पच्छिम देशों से. इसका प्रभाव लोगों पर बहुत पड़ता है, इसलिए वो फैशन को फ़ॉलो करते है. महिलाएं ज्यादा तर नौकरी करने लगी है और सफ़र में आरामदेह कपड़े पहनना उनको पसंद है. यही एक वजह है भारतीय चूड़ीदार शूट को महिलाएं प्राथमिकता देती है. किंतु अब इस चूड़ीदार का पश्चिमी संस्करण भारत में ही बड़ी तादात में प्रचलित हुआ है.
यह पश्चिमी संस्करण में आए हुए टाईट कपड़े है जिससे स्लिम लूक्स मिलते है. स्किन फिट जीन्स, लेगिंस और हाल ही में आया है जीन्स+लेगिंस जिसे आप कुर्ती और छोटे टॉप पर भी पहना जा सकता है.
लड़के भी स्किन फिट जीन्स पहनने लगे है.
टाईट कपड़ों से क्या होता है?
अक्सर तंग कपड़े पहनने से आपको उठने बैठने में कठिनाई होती है. आपकी माशपेशियाँ उन टाईट कपड़ों में दबते है. कई बार आप जब यह कपड़े सुबहे पहनकर कुछ समय बाद निकालते हो, तब आपने देखा ही होगा की शरीर के उस भागों पर निशान बने हुए रहते है. ज्यादा तर नाभि के नीचे और कमर पर.
अगर यह तंग कपड़े अधिक टाईट हो गए तो आपके शारीर में खून का बहाव रुक सकता है. जब खून बहना ठहर जाता है तो आप बीमार हो सकते हो.
टाईट कपड़ों से क्या बीमारी होती है?
किसी भी दबाव के कारण शारीर में जब खून का बहना रुक जाता है. ऐसे में कंपार्टमेंट सिंड्रोम एक पीड़ायुक्त बीमारी होती है.
इसमें मांसपेशियों के भीतर सूजन और रक्तस्राव होने लगता है. अगर इस बिमारी का तुरंत इलाज नहीं किया गया तो जिस अंग पर प्रभाव पड़ा है, वह शरीर का भाग बेजान हो सकता है.
हकीकत
ऑस्ट्रेलिया की महिला अपना घर बदल रहीं थीं और उन्होंने घंटों घुटने के बल बैठ कर अलमारी से सामान निकाला था. शाम तक उनके पैर सुन्न हो गए और चलने में उन्हें खासी दिक्कत होने लगी. डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें कंपार्टमेंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है. टाइट जींस पहनने से उनकी हालत बदतर हो गई. क्योंकि इस महिला की पिंडलियां बहुत सूज गई थीं और उस तंग जिन्स को काटकर उसका पैर बाहर निकालना पडा.
इस बात से आपको वक़्त रहते संभाल लेना चाहिए. वरना तंग कपड़े पहनने का ये फैशन कही आपके शरीर के अंग, काटने पर मजबूर ना कर बैठे.
फैशन वही करे जो आपको आराम दे ना कि कष्ट दे.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…