केरल राज्य दक्षिणी भारत का एक अभूतपूर्व हिस्सा है.
यहाँ की हरयाली, सुन्दरता, संस्कृति, लगून सब देखते ही बनती है. इसी के साथ केरल भारत के उन राज्यों में से एक है, जहां साक्षरता सभी राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. मानसून में केरल की हर जगह, एक पिकनिक स्पॉट की तरह बन जाती है और यहाँ के घने हरे जंगले, टी गार्डन बड़े ही सुन्दर लगते हैं. जो भी यहाँ घूमने के लिए आता है वो इसकी सुन्दरता के पूल बांधना नहीं भूलता.
इसी के साथ, केरल राज्य के कई ऐसी महत्वपूर्ण त्यौहार है जो की बड़े मशहूर हैं जैसे ओणम, विशू और थ्रिस्सुरपूरम. इनमें से हम आज बात करते हैं थ्रिस्सुरपूरम की, जो कि बड़े ही धूम-धाम से अप्रैल के माह में मनाया जाता है.
यह एक बड़ा ही रंगारंग उत्सव है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़ का हिस्सा लेते हैं. जैसा की नाम से ही जाना जा सकता है, यह त्यौहार केरल के थ्रिस्सुर नामक शहर में, वदाक्कुनाथन मंदिर में मनाया जाता है. यह पर्यटकों के लिए एक बड़ा ही रोचक अनुभव हो सकता है जब आप ठेठ केरल की संस्कृति की छाप इस त्यौहार के दौरान देखेंगें.
पूरी दुनिया से अनेक पर्यटक इसकी शोभा बढाने और इस रोचक त्यौहार को देखने के लिए यहाँ आते हैं. हज़ारों लोग, सांस्कृतिक नाच गाना, सजे-धजे हाथियों की लम्बी लाइन, दुल्हन सा सजा मंदिर, ऐसी बहुत सी अच्छी चीज़ीं यहाँ आपको देखने को मिलेंगी. दरअसल यह मंदिर भगवान् शिव का मंदिर है और यहाँ आप कई शिव-भक्त दर्शन के लिए पाएंगें.
पुराने समय से ही, थ्रिस्सूर संस्कृत भाषा सीखने की एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह मानी जाती थी. और इसीलिए यह काफी समय से यहाँ मनाया जाता है. यह हर साल पूरम नक्षत्र में मनाया जाता है. इस साल यह त्यौहार, 29 अप्रैल को मनाया जाएगा.
जितने भी पर्यटक, जिन्हें यात्रा का शौक हो और साथ ही अलग-अलग संस्कृति जानने की इच्छा रखते हो, उनके लिए यह त्यौहार एक अनूठा और रोचक अनुभव हो सकता है. तो फिर देर किस बात की? इन गर्मियों में केरल की सुन्दर वादियों और हाउस बोट में घूमने के अलावा इस त्यौहार का हिस्सा बनना न भूलियेगा!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…