केरल राज्य दक्षिणी भारत का एक अभूतपूर्व हिस्सा है.
यहाँ की हरयाली, सुन्दरता, संस्कृति, लगून सब देखते ही बनती है. इसी के साथ केरल भारत के उन राज्यों में से एक है, जहां साक्षरता सभी राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक है. मानसून में केरल की हर जगह, एक पिकनिक स्पॉट की तरह बन जाती है और यहाँ के घने हरे जंगले, टी गार्डन बड़े ही सुन्दर लगते हैं. जो भी यहाँ घूमने के लिए आता है वो इसकी सुन्दरता के पूल बांधना नहीं भूलता.