ENG | HINDI

तिरुपति बालाजी: मंदिर अमीर फिर भी कर्जे में भगवान

tirupti balaji temple

godess-laxmi-with-lord-balaji

ऋषि द्वारा लात मारे जाने पर भी विष्णु के कुछ ना कहने पर लक्ष्मी क्रुद्ध हुई और भगवन विष्णु से नाराज़ होकर चली गयी. धरती पर जाकर लक्ष्मी ने पद्मावती के रूप में जन्म लिया. भगवान विष्णु भी धरती पर लक्ष्मी से विवाह करने के लिए वैंकटेश रूप लेकर आये. लक्ष्मी ने विवाह के लिए हाँ कर दी परन्तु वैंकटेश के पास विवाह के लिए धन नहीं था. भगवान् ने धन के देवता कुबेर से अपने विवाह हेतु क़र्ज़ मांगा. क़र्ज़ देने पर कुबेर ने कहा कि कलयुग की समाप्ति तक भगवान् को इस धन का मूल और सूद चुकाते रहना होगा.

1 2 3 4 5 6