विशेष

ये तीसरे विश्व युद्ध के हथियार है जो एक सेकंड में दुनिया को तबाह कर देंगे !

तीसरे विश्व युद्ध के हथियार – रूस ने हाल ही में पोलैंड से लगे हुए अपने बॉर्डर जिस तरह के हथियार उतारे हैं उनको देख अमेरिका समेत रूस के दुश्मनों की नींद हराम हो गयी है.

आज तक हम केवल सुनते आये थे कि तीसरा विश्व युद्ध रोबोट के दम पर लड़ा जायेगा लेकिन साल 2016 में रूस के हथियारों को देखकर यह सिद्ध होने लगा है कि अब रोबोट का ही जमाना है.

आज हम आपको तीसरे विश्व युद्ध के हथियार दिखाने वाले हैं.

यह तीसरे विश्व युद्ध के हथियार ऐसे हैं कि 1 सेकंड में ही दुनिया को खत्म कर सकते हैं-

तीसरे विश्व युद्ध के हथियार –

1. रूस की यह ख़ास तकनीक वाली तोप है. 20 वी सदी का यह एक बड़ा आविष्कार है. जब पोलैंड की सीमा पर यह देखा गया तो सब हैरान थे क्योकि इस टैंक को तबाह करना मुश्किल है. बिना इंसानी मदद के यह मिनट भर में दुश्मन को बर्बाद कर सकता है.


2. रूस की सेना में अब इतना दम आ गया है कि वह मात्र 13 मिनट में रूस में बैठे-बैठे इंग्लैंड को तबाह कर सकता है. इस तरह की मिसाइल बनाकर रूस ने इंग्लैंड के होश उड़ा दिया हैं. तस्वीर में दिख रहा मिनी टैंक भी 1 मिनट कई लाख गोलियां बरसाता है.

3. बाल्टिक सागर में जब रूस ने अपने दो युद्धपोत पानी के जहाज उतारे तो इसको देख विश्व के आधे से ज्यादा देश घबरा गये थे. यह युद्धपोत कुछ ही सेकंड में अमेरिका को भी बर्बाद कर सकते हैं.

4. युद्ध में लोगों की जान जाती है इस दर्द को रूस अच्छे से समझता है. इसीलिए रूस ने मानव जान को बचाने के लिए खास तरह से बंदूक से लैस रोबोट बनाये हैं. यह रूस के बॉर्डर पर तैनात भी किये जा चुके हैं.

5. यह खास तरह की जीप मिसाइल है. दुश्मनों को पता भी नहीं चलेगा और कुछ ही देर में एक के बाद एक कई मिसाइल उसपर हमला कर देंगी. इस हथियार को देख जापान जैसे देशों की हालत खराब हुई थी.

6. आप इस रोबोट को देखकर ही समझ सकते हैं कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. इसकी गोलियां एके 47 की तरह ही घातक हैं. असल में यह इतना छोटा और असरदार है कि दुश्मन का इससे बचना मुश्किल काम है.

7. रूस की न्यूक्लियर ट्रेन को लेकर विश्व के बड़े-बड़े देश चिंता में हैं. असल में यह ट्रेन न्यूक्लियर हथियारों से लैस होगी जो सेकंड से से भी कम हिस्से में विश्व को तबाह करने का दम रखेगी. रूस ऐसी 12 ट्रेन बना रहा है. यह ट्रेन इतने खतरनाक हथियारों से लैस होगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

ये है तीसरे विश्व युद्ध के हथियार – तो इस तरह के तीसरे विश्व युद्ध के हथियार को अपने बॉर्डर पर तैनात करके रूस ने भविष्य के युद्ध की तैयारी सामने ला दी है. निश्चित रूप से इस समय रूस से कोई भी देश टकराना नहीं चाहेगा. अमेरिका और इंग्लैंड की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है. रूस अपने बॉर्डर पर लगातार रोबोट हथियार उतार कर, विश्व को निरंतर चौकाने का काम कर रहा है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago