विशेष

तीसरे विश्व युद्ध में यह 5 देश तय करेंगे कि धरती बचनी है या नहीं

तीसरा विश्व युद्ध – यूरोप समेत विश्व के कई हिस्सों में अब तीसरे विश्व युद्ध के ऊपर जोरदार चर्चा हो रही है.

भारत इन दिनों नोटों के जाल में फँसा हुआ है लेकिन विश्व के पांच मुख्य देश तीसरे विश्व युद्ध के संकेत दे रहे हैं. एक तरफ रूस अपने हथियारों को साफ़ कर रहा है तो दूसरी तरफ चीन अमेरिका को धमकी दे रहा है.

तो आइये आपको बताते हैं कि अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वह कौन-से मुख्य 5 देश हैं जो यह तय करेंगे कि अब धरती बचनी है या नहीं बचनी है-

तीसरा विश्व युद्ध –

  1. रूस

न्यूक्लियर भंडार ऐसा कि मिनट से भी कम समय में यह देश घरती का नामोनिशान मिटा सकता है. असल में रूस से इस बार तो अमेरिका भी डर रहा है. रूस ने अपनी सीमाओं पर न्यूक्लियर हथियार लगा रखें हैं और इसको देखकर दुनिया के कई देशों की हवा खराब हो रखी है. खबर है कि रूस ने अपनी कुछ 1600 न्यूक्लियर मिसाइल दुनिया पर दागने के लिए तैयार कर रखी हैं. इसलिए रूस पहला ऐसा देश है जो तीसरे विश्व युद्ध में यह तय करेगा कि दुनिया बचनी है या नहीं.

  1. चीन

अनुमान है कि चीन के पास अभी भी कुछ 250 परमाणु बम हैं. चीन ने वैसे अब अपनी परमाणु शक्ति का विस्तार करना शुरू कर दिया है. असल में चीन ने आसपास के कई देशों पर कब्जा कर रखा है और समुद्र समेत वियतनाम जैसा देश आजादी के लिए लड़ रहा है. अमेरिका भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन का विरोध करेगा ऐसे संकेत डोनाल्ड ट्रम्प ने दिए हैं. ऐसे में चीन ने तुरंत अमेरिका को परमाणु हथियारों से डराना शुरू कर दिया है. चीन भी आने वाले समय में घरती का भविष्य तय करेगा.

  1. अमेरिका

असल में हुआ यह है कि पिछले कुछ सालों के अंदर अमेरिका की शक्ति कम हुई है. कोई भी देश अब अमेरिका को आँखें दिखा देता है. अमेरिका के नये राष्ट्रपति ने यह बात खुलेआम बोली है कि आने वाले दिनों में अमेरिका फिर से विश्वशक्ति बनेगा. वैसे आपको बता दें कि इस समय अमेरिका के पास कुछ 7000 से ज्यादा परमाणु बम हैं. अब आप समझ जाओ कि क्यों अमेरिका तीसरे विश्वयुद्ध का मार्गदर्शन करेगा.

  1. इजरायल

आप अगर इजरायल को कम करके आंकते हैं तो यह आपकी गलती है. आपको आज ही बता दें कि इजरायल तीसरे विश्वयुद्ध में निर्णायक भूमिका में दिखेगा. तीन बार अरब देशों को पानी पिला चुका यह छोटा सा देश बड़ी खतरनाक नाभकीय हथियार अपने पास रखे हुए है. इजरायल को कम करके देखना गलती हो सकती है.

  1. उत्तर कोरिया

आप सोच रहे होंगे कि ना जाने क्यों हमने उत्तर कोरिया का नाम शामिल नहीं किया है. किन्तु यह देश तो जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरू करवा सकता है. पाकिस्तान की मदद से इस देश ने परमाणु हथियार बनाये हैं और साल 2006 से लगातार यह देश परमाणु परिक्षण कर रहा है. अमेरिका और रूस जैसे देश से भी यह छोटा सा देश घबरा नहीं रहा है.

तो इस तरह से यह 5 मुख्य देश ऐसे हैं जो आने वाले समय में जब तीसरा विश्व युद्ध होगा तो यह तय करेंगे कि धरती को इंसान के लायक रहने देना है या इसको परमाणु हथियारों से तबाह कर देना है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago