तीसरा विश्व युद्ध – यूरोप समेत विश्व के कई हिस्सों में अब तीसरे विश्व युद्ध के ऊपर जोरदार चर्चा हो रही है.
भारत इन दिनों नोटों के जाल में फँसा हुआ है लेकिन विश्व के पांच मुख्य देश तीसरे विश्व युद्ध के संकेत दे रहे हैं. एक तरफ रूस अपने हथियारों को साफ़ कर रहा है तो दूसरी तरफ चीन अमेरिका को धमकी दे रहा है.
तो आइये आपको बताते हैं कि अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वह कौन-से मुख्य 5 देश हैं जो यह तय करेंगे कि अब धरती बचनी है या नहीं बचनी है-
तीसरा विश्व युद्ध –
- रूस
न्यूक्लियर भंडार ऐसा कि मिनट से भी कम समय में यह देश घरती का नामोनिशान मिटा सकता है. असल में रूस से इस बार तो अमेरिका भी डर रहा है. रूस ने अपनी सीमाओं पर न्यूक्लियर हथियार लगा रखें हैं और इसको देखकर दुनिया के कई देशों की हवा खराब हो रखी है. खबर है कि रूस ने अपनी कुछ 1600 न्यूक्लियर मिसाइल दुनिया पर दागने के लिए तैयार कर रखी हैं. इसलिए रूस पहला ऐसा देश है जो तीसरे विश्व युद्ध में यह तय करेगा कि दुनिया बचनी है या नहीं.