अक्सर शादी के बाद हर लड़के और लड़की के मन में कई बातें आती हैं कि कुछ बातें उन्हें यदि शादी से पहले पता होती तो वह कई गलतियां करने से बच जाते.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले जानना जरूरी हैं-
1. सेक्स बन जाता है सरदर्दी
शादी से पहले आपको सेक्स बहुत ही रोचक लगता होगा लेकिन शादी के बाद यह चीज सरदर्दी बन जाती है.
2. साथी की पसंद ही सब कुछ होगी
मतलब शादी के बाद साथी की पसंद ही सबकुछ होती है यह कोई नहीं बताता है. शादी के बाद तो जैसे अपनी पसंद ही ना पसंद हो जाती है.
3. खर्च पर नियंत्रण नहीं होगा
आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया. शादी के बाद कुछ ऐसा ही हो जाता है. लेकिन यह बात शादी के पहले कोई नहीं बताता है. शादी के बाद तो बस जैसे रिस्क लेने की हिम्मत ही खत्म हो जाती है.
4. पत्नी और परिवार में होगा टकराव
पत्नी और परिवार में खूब टकराव होगा, यह बात तो माता-पिता भी नहीं बताते हैं. ऑफिस से लौटते ही बस महाभारत देखने को मिल जाती है.
5. खुद के लिए समय न बचना
शादी के बाद खुद के लिए समय बचा पाना कठिन हो जाता है, जिससे दोस्तों से दूरियां बढ़ जाती हैं.
6. सभी ऐशो आराम खत्म
शादी के बाद सभी ऐशो आराम खत्म हो जाते हैं. इससे लगता है कि बेचलर लाइफ ही बेस्ट थी. ना जाने हमारे माता-पिता यह बात हमको क्यों नहीं बताते हैं कि अब तुम्हारे बुरे दिन शुरू होने वाले हैं.
7. टेंशन का बढ़ना
रोज होने वाले छोटे—छोटे झगड़ों से टेंशन का बढ़ना निश्चित हो जाता है. कभी आलू और कभी टमाटर, दोनों में से किसी का मुंह फूलना तो निश्चित होता है.
8. परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारियां
अब तक जैसे कि आप आजाद परिंदे थे और शादी के बाद एक पिंजड़े में बंद तोता हो जाते हैं. जिम्मेदारी का बोझ ऐसा होता है कि आप कि आप क्या से क्या हो जाते हैं.
9. शादी के बाद ही बच्चे होते हैं
शादी के बाद ही तो आप बच्चे पैदा करते हैं और आपका परिवार देखते ही देखते बढ़ने लगता है और यह आपके लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है.
10. घूमने—फिरने का समय न मिलना
शादी के बाद घूमने—फिरने पर तो जैसे ग्रहण ही लग जाता है. आपकी जिंदगी घर और ऑफिस में ही अटक कर रह जाती है.
तो ना जाने क्यों, हमारे अपने शादी से पहले हमको यह बात नहीं बताते हैं. लेकिन यह तो निश्चित है कि अगर यह बातें आपको बता दी जाएँ तो आप शादी नहीं करेंगे.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…