10. रिस्क लेने की क्षमता
जी हैं आप सबसे आखरी किन्तु महत्वपूर्ण बात दुर्योधन से यह सीखिए कि आप रिस्क लेना कभी मत छोडिये. जो व्यक्ति रिस्क लेता है उसके आगे बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं.
ये थे दुर्योधन की सफलता के मंत्र – हमको यह दुर्योधन की सफलता के मंत्र सिखने चाहिए. आप यकीन मानिये कि यह व्यक्ति एक सफल व्यक्ति था और हमेशा अपने हक के लिए लड़ने वाला व्यक्ति था. लेकिन इतिहास ने इस व्यक्ति के साथ न्याय नहीं किया है. आप दुर्योधन से और कुछ मत सीखिए किन्तु उसके अच्छे गुण जरूर स्वीकार कर लीजिये.