कहते हैं कि पति-पत्नी जीवन की रेलगाड़ी के दो पहिए हैं.
अगर आपका आपके पार्टनर से गहरा लगाव और बेहिसाब प्यार है तो आपके रिश्ते में किसी तीसरे के आने की गुंजाइश न के बराबर होती है, और आपकी ज़िंदगी हंसते-हंसते गुज़र जाएगी.
लेकिन इन दोनों में से अगर एक भी सनम बेवफा निकल जाए तो हंसता खेलता परिवार टूटने की कगार पर पहुंच जाता है.
आप अपने पार्टनर की इन हरकतों पर गौर करके यह पता लगा सकती हैं कि आपका सनम बेवफा तो नहीं.
तो चलिए देखते है सनम बेवफा की कुछ निशानियाँ!
1 – जिम में पहले से ज्यादा वक्त बिताना
अगर आपका पार्टनर अचानक अपने हेल्थ और लुक पर ज्यादा सतर्क हो जाए और इसके लिए वो घर के बजाय ज्यादातर वक्त जिम में बिताने लगे. तो हो सकता है कि वो ये सब किसी और को प्रभावित करने के लिए कर रहे हों.
2 – अपने दोस्तों और कलीग से दूर रखना
ज्यादातर लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग रखना पसंद करते हैं. लेकिन अगर आपके पति अपने दोस्तों और कलीग से आपको मिलवा चुके हैं. लेकिन अब उनसे वो आपको दूर रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में यह मुमकिन है कि ऑफिस में आपके पति का अफेयर किसी लड़की से चल रहा है, जिसे वो आपसे छुपाना चाहते हैं.
3 – बात-बात पर गुस्सा करना
अगर आपका पार्टनर आए दिन आप पर बिना किसी वजह के गुस्सा करने लगे, तो हो सकता है कि उनकी ज़िंदगी में आपकी जगह किसी और ने ले ली है. अपनी इस बात को सीक्रेट बनाए रखने के लिए वो आप पर बार-बार गुस्सा करते हैं.
4 – आपमें दिलचस्पी न रहे
पहले जो पति आपको बेहद प्यार करता था, अचानक उसकी दिलचस्पी आपमे कम होने लगे तो ये संकेत हो सकता है उनकी बेवफाई का. हो सकता है आपके पति की ज़िंदगी में कोई और आ गई हो जिसे आपके हिस्से का प्यार मिल रहा हो.
5 – नज़रें मिलाने से कतराने लगे
अक्सर आपकी आंखों में आंखे डालकर बात करनेवाला आपका पार्टनर अचानक आपसे नज़रे मिलाने से कतराने लगे, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपसे कुछ छुपाने के लिए ऐसा कर रहा है.
6 – बातों का गोलमोल जबाव देना
ऐसा हो सकता है कि अब आपका पार्टनर आपसे ज्यादातर बातें छुपाने लगा है. और आपके सवाल करने पर उसका गोलमोल जवाब देकर टाल देता है. इतना ही नहीं ऑफिस से लौटने के बाद आपसे बात करने के बजाय सीधे वो अपने कमरे में चला जाता है. तो इसे नज़रअंदाज़ न करें.
7 – ज्यादातर समय शहर से दूर रहना
अगर आपके पति बिजनेस या ऑफिस के काम का बहाना बनाकर ज्यादातर वक्त आपके बगैर शहर से दूर रहकर बिताए, तो हो सकता है कि उन्होने दूसरे शहर के लिए कोई नई पार्टनर चुन ली हो, जहां आपको वो साथ नहीं ले जा सकते.
8 – पहले की तरह रोमांटिक न होना
आपके पति अब पहले की तरह आपके साथ रोमांटिक नहीं होते और पहले की तरह अब आपके साथ सेक्स करने में उन्हें खास रूचि नहीं रही. ऐसे में चुप रहने से बेहतर है कि आप उनसे सवाल कीजिए कि वो आपके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.
9 – अपने लुक पर पहले से ज्यादा ध्यान देना
अपने लुक पर ज्यादा ध्यान न देनेवाला आपका पार्टनर अगर अपने लुक पर अचानक ध्यान देने लगे. अपनी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए पहले से ज्यादा सजने संवरने लगे तो उनपर नज़र रखना शुरू कर दें. हो सकता है वो किसी और को इंप्रेस करने के लिए ऐसा कर रहे हों.
10 – अपने फोन को छुपाकर रखना
वैसे पति-पत्नी के रिश्ते में छुपाने जैसी कोई बात नहीं होती लेकिन फिर भी अगर आपका पति आपसे अपना फोन छुपाकर रखने लगे और अपने कॉल लिस्ट को डिलीट कर दे तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है.
ये निशानियाँ थी सनम बेवफा की – अपने पार्टनर की इन हरकतों के ज़रिए आप जान सकती है कि वो आपसे बेवफाई कर रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही अपने सनम बेवफा की इन हरकतों पर कड़ी नज़र रखकर आप अपने परिवार को बिखरने से भी बचा सकती हैं.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…