Categories: डेटिंग

किसी के साथ भी डेट पर जाने के लिए यह 6 बातें हमेशा याद रखें| चाहे आप लड़का हैं या लड़की!

डेट पर जाना आजकल का चलन है|

प्यार-मोहब्बत तो बाद की बातें हैं, डेट पर जाना एक तरह से यह जाँचना है कि आपका साथी सच में आपके लायक है भी या नहीं, आप दोनों की पटती भी है या नहीं?

इसीलिए कुछ ख़ास बातों का हमेशा ख़याल रखना चाहिए जब भी आप डेट पर जाएँ, चाहे पहली डेट हो या कोई भी!

यह हैं वो 6 बातें जो आपको आपकी मोहब्बत हासिल करने में मदद कर सकती हैं:

1) वैसे रहें जैसे हैं

आम तौर पर हम दूसरों पर अपना प्रभाव डालने के लिए झूठ बोल जाते हैं या कुछ ऐसा करते हैं जो हमारे व्यक्तित्व से अलग है| ध्यान रहे, ऐसे झूठ ज़्यादा दिन चलते नहीं और ज़रूरी यह कि पहली ही डेट में आपके पार्टनर को पता चल जाना चाहिए कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं| फिर वो आपको पसंद करे या नापसंद, उनकी मर्ज़ी! कम से कम बाद में रिश्ता ख़राब होने से बच जाता है!

2) किसी और से तुलना

जिस के साथ आप डेट पर हैं, उन्हें उन्हीं की अच्छाईयों और बुराईयों पर नापिये, उनकी तुलना अपने किसी पुराने प्रेमी या प्रेमिका से मत कीजिये! हर इंसान अपने आप में अलग होता है और किसी और से तुलना करना उनकी बेइज़्ज़ती करने के सामान होगा| क्या आपको अच्छा लगेगा अगर आपके व्यक्तित्व का मुक़ाबला किसी और के साथ किया जाए जिसे आप जानते तक नहीं हैं?

3) अपनी पसंद पक्की कीजिये

आपको पता होना चाहिए कि आपको क्या चाहिए! उसी के अनुसार डेट पर जाइए| अगर आप अपने दिल में साफ़ हैं तो पहली ही डेट में आपको पता चल जायेगे कि दूसरा व्यक्ति आपकी पसंद पर मेल खाता है या नहीं| अगर हाँ, तो रिश्ता आगे बढाइये, अगर नहीं तो उसे वहीं ख़त्म कीजिये! बेकार में अपना और दूसरों का समय बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है और साथ ही साथ किसी को भी उम्मीद देना और बाद में तोड़ देना, सबसे बड़ा धोखा देना होता है|

4) वफ़ादारी

दोस्तों इसका कोई और विकल्प ही नहीं है| अगर आप सिर्फ टाइम-पास के लिए डेट पर जा रहे हैं और यह बात आपका डेटिंग पार्टनर भी जानता है तो ठीक है, वरना रिश्ते को मज़बूत करने के लिए वफ़ादारी बहुत ही ज़रूरी है| जब आप एक पार्टनर के साथ हैं तो और किसी की आपके जीवन में कोई जगह नहीं है! यह बात गाँठ बाँध लीजिये!

5) जैसा चाहिए, वैसा कीजिये

यह बाद हमेशा याद रखनी पड़ेगी कि हम खुद के साथ जैसे व्यवहार की अपेक्षा करते हैं, हमें दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना भी पड़ेगा! इज़्ज़त दीजिये, इज़्ज़त लीजिये! हर वक़्त सिर्फ इसी में मत लगे रहिये कि आपका पर्त्ने रही आपको फ़ोन करे, आपको उपहार दे, आपका जन्मदिन याद रखे, आपके लिए दुनिया की हर ख़ुशी ढूँढ के लाये| आपको भी यह सब उनके लिए करना पड़ेगा क्योंकि दिल का रिश्ता तो बराबर का रिश्ता होता है!

6) तमीज़ से ख़त्म कीजिये

ज़रूरी नहीं की हर डेट इश्क़-मोहब्बत पर जाके ख़त्म हो| कई बार महीनों तक डेट पर जाने के बाद लगता है की आप दोनों एक दुसरे के लिए सही नहीं हैं| ऐसे में लड़-झगड़ के या मुँह खट्टा करके रिश्ता ख़त्म करने की ज़रुरत नहीं है| सुलझे हुए लोगों की तरह एक अच्छे दोस्त बन कर एक दुसरे को समझाइये कि क्यों यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता और क्यों इसे ख़त्म करने में दोनों की भलाई है| फिर आराम से अपनी-अपनी राह पर चल पड़िए!

डेट पर जाना सच में बड़ा ही रोमांचकारी अनुभव होता है| उस में से खुशियाँ बटोरिये, चिड़चिड़ाहट नहीं! प्यार बाँटिये और प्यार ही पाइए, चाहे वो जीवन का सच्चा प्यार हो या एक दोस्ती जैसा गहरा प्यार|

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago