विशेष

5 बातें जो मंगलवार को करने से आपका भाग्य संवर जायेगा !

मंगलवार का दिन सप्ताह का सबसे अच्छा दिन माना जाता है.

इस दिन अगर व्यक्ति कुछ जरूरी आध्यात्मिक कदम उठाता है तो इससे उसके जीवन में सब मंगल होना शुरू हो सकता है. इसका मतलब है कि मंगलवार का दिन आपके जीवन के बुरे से बुरे समय को आपके सौभाग्य में तब्दील कर सकता है.

तो आइये पढ़ते हैं कि कौन-कौन से कार्य करने से मंगलवार का दिन शुभ हो जाता है.

1. हनुमान चालीसा का पाठ

आप अगर मंगलवार के दिन कम से कम 5 बार ही सही लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की आदत डाल लेते हैं तो निश्चित रूप से आपका भाग्य बदल जायेगा. आपका बुरा से बुरा समय पल में खत्म ह जायेगा और आपके दुश्मन आपके सामने खड़े नहीं रह सकेंगे. बस आप निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें.

2. आपके मंगलवार के व्रत

आप अगर मंगलवार को व्रत रखते हैं तो उससे आपके सभी ग्रह सही होना शुरू हो जायेंगे. नव ग्रह शांति में हनुमान जी का व्रत काफी लाभ देता है. आप व्रत करें और इस दिन सात्विक व्यवहार करें, ऐसा करने से आपका मौत जैसा क्रम भी कट जायेगा.

3. राम कथा जरूर सुनें

आप अगर मंगलवार को राम कथा, चलते-फिरते और आराम करते कभी भी सुनते हैं तो आपको उसका लाभ जरूर मिलेगा. भगवान राम की राम कथा जहाँ भी होती है वहां पर हनुमान जी जरूर आ जाते हैं. राम नाम की महिमा से आपका सब मंगल ही मंगल होना भी शुरू हो जायेगा.

4. हनुमान मंदिर जरूर जायें

यह काम आप जरूर करें. मंगलवार को आप अपने माता पिता के पैर छुए (ऐसा रोज करें) और उनसे आशीर्वाद लेकर हनुमान मंदिर जरूर जायें. बेशक यह काम 2 मिनट के लिए करें लेकिन हनुमान मंदिर जरूर जायें. अब इतनी तपस्या कलयुग में तो आप कर ही सकते हैं.

5. गरीबों को कम से कम भोजन करा दें

जो व्यक्ति मदद की उम्मीद लगा रहा है आप उसकी मदद जरूर करें. अपनी एक रोटी में से आधी रोटी मंगलवार को गरीब को दे आयें. यदि आप अपनी आधी रोटी गरीब को देंगे तो भगवान हनुमान आपकी आधी रोटी को इतनी शक्तिशाली कर देते हैं कि आपका पेट भी भरता है और आपकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है.

तो अब आप बस एक माह तक इन कार्यों को करके देखिये, तब अगर आपकी बिगड़ी तक़दीर ना बना जाये तो बोलना.

मंगलवार को किये सभी अच्छे कार्यों के अच्छे फल अधिक संख्या में इंसान को मिलते है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago