माँ अपने बच्चे की सभी जायज मांगे मानती हैं.
शायद ही कोई ऐसी माँ हो जो अपने बच्चे को दुःख में देख पाती हैं. तो इस नवरात्रों के गुप्त काम को करने से माँ ही कृपा को प्राप्त कर सकते हैं.
यहाँ हम आपको नवरात्रों के गुप्त काम इसलिए करने के लिए बोल रहे हैं क्योकि शास्त्र बताते हैं कि पूजा और भोजन व्यक्ति को छुपकर ही करना चाहिए. कुछ काम ऐसे होते हैं जिन पर किसी और की नजर नहीं लगनी चाहिए.
तो आइये आज हम आपको नवरात्रों के गुप्त काम बताते हैं जिनको करने से नवरात्रों में माता काफी प्रसन्न होती हैं-
1. बिना किसी को बताएं करें ध्यान मन्त्रों का जाप
आपको शायद पता हो या ना पता हो किन्तु नौ देवियों के नौ ध्यान मन्त्र होते हैं. यह आपको बड़ी आसानी से प्राप्त हो जायेंगे. तो अब इस दिन जिस माता की पूजा हो उस दिन छुपकर घर में माता के ध्यान मन्त्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से भक्त को विशेष लाभ मिलता है. यदि कोई व्यक्ति गुप्त रखते हुए ऐसा कर पाता है तो उसे मनचाहा वरदान भी मिलता है.
2. ऐसे किया करें पूजन
आप शाम को माता का पूजन कुछ ख़ास तरीके से करें. वैसे इस उपाय से धन प्राप्ति होने की संभावना अधिक रहती है इसलिए इस उपाय को वही लोग करते हैं जिनको धन लाभ चाहिए होता है. पूजन शुरू करने से पहले अपने आसन के सामने नौ दीये जला लें. एक थाली में स्वास्तिक बना लें और इसे भी सामने रख लें. पूजा में फूल, रोली और कुमकुम जरुर शामिल करें. इस तरह से नवरात्रों के नौ दिनों तक शाम को माता की पूजा करें, आपको लाभ मिलेगा.
3. रात को घी का दीया
आपको अगर अपनी कोई खास मनोकामना माता से मनवानी हो तो इन नवरात्रों में आप हर रोज एक घी का दीया तुलसी माता जी के सामने जरुर जलायें. बस ध्यान रखें कि यह दीया आधी रात को जलायें. माता इस बात से काफी प्रसन्न होती हैं कि आधी रात को भी उनका भक्त पूजा का ध्यान रख रहा है. बस ध्यान रखें कि इस काम को किसी को बताकर नहीं करना है.
4. गुप्त दान करें
आप अगर किसी जरूरतमंद की गुप्त मदद करते हैं तो इस बात से माता काफी प्रसन्न होती हैं. आप किसी को पैसे की जगह, किसी का ईलाज कराएँ या किसी बच्ची को शिक्षित करें. आप अगर माता के बच्चे की मदद करते हैं तो माता आपसे काफी प्रसन्न होती हैं. बस यह दान गुप्त दान हो.
5. आप इस बार एक काम जरुर करें
आप पहली बार यह गुप्त बात पढ़ने जा रहे होंगे लेकिन यदि आप गुप्त रूप से ऐसा करते हैं तो आपको इस नवरात्रे जरुर कुछ चमत्कारी अहसास हो सकता है. माता के साथ हनुमान जी हमेशा रहते हैं. माता कलकत्ते वाली के साथ तो हनुमान ही हैं. आप इस नवरात्रे माता के पूजन के साथ हनुमान जी की पूजा करें.
ये है नवरात्रों के गुप्त काम – इन नवरात्रों में यह 5 गुप्त उपाय करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होता है. तो इस नवरात्रे आप इन उपायों का लाभ जरुर उठायें.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…