2. ऐसे किया करें पूजन
आप शाम को माता का पूजन कुछ ख़ास तरीके से करें. वैसे इस उपाय से धन प्राप्ति होने की संभावना अधिक रहती है इसलिए इस उपाय को वही लोग करते हैं जिनको धन लाभ चाहिए होता है. पूजन शुरू करने से पहले अपने आसन के सामने नौ दीये जला लें. एक थाली में स्वास्तिक बना लें और इसे भी सामने रख लें. पूजा में फूल, रोली और कुमकुम जरुर शामिल करें. इस तरह से नवरात्रों के नौ दिनों तक शाम को माता की पूजा करें, आपको लाभ मिलेगा.