माँ अपने बच्चे की सभी जायज मांगे मानती हैं.
शायद ही कोई ऐसी माँ हो जो अपने बच्चे को दुःख में देख पाती हैं. तो इस नवरात्रों के गुप्त काम को करने से माँ ही कृपा को प्राप्त कर सकते हैं.
यहाँ हम आपको नवरात्रों के गुप्त काम इसलिए करने के लिए बोल रहे हैं क्योकि शास्त्र बताते हैं कि पूजा और भोजन व्यक्ति को छुपकर ही करना चाहिए. कुछ काम ऐसे होते हैं जिन पर किसी और की नजर नहीं लगनी चाहिए.
तो आइये आज हम आपको नवरात्रों के गुप्त काम बताते हैं जिनको करने से नवरात्रों में माता काफी प्रसन्न होती हैं-
1. बिना किसी को बताएं करें ध्यान मन्त्रों का जाप
आपको शायद पता हो या ना पता हो किन्तु नौ देवियों के नौ ध्यान मन्त्र होते हैं. यह आपको बड़ी आसानी से प्राप्त हो जायेंगे. तो अब इस दिन जिस माता की पूजा हो उस दिन छुपकर घर में माता के ध्यान मन्त्र का कम से कम 108 बार जाप करें. ऐसा करने से भक्त को विशेष लाभ मिलता है. यदि कोई व्यक्ति गुप्त रखते हुए ऐसा कर पाता है तो उसे मनचाहा वरदान भी मिलता है.