यात्रा और खान-पान

गोवा जाना है तो यह 10 काम करके ही आना है !

गोवा में क्या करे – गोवा जाने का अब सही समय आ चुका है.

अधिकतर लोगों ने तो गोवा जाने की अपनी टिकट भी बुक करा ली होगी. गोवा जाने वाले सभी लोग इतना जानते हैं कि वहां जाकर बस मस्ती करनी होती है. लेकिन अधिकतर लोग यह नहीं जानते हैं कि गोवा में क्या करे – गोवा जाकर कौन-कौन से 10 काम आखिर जरुर किये जाने चाहिए.

तो आइये आपको बताते हैं कि गोवा में क्या करे – गोवा जाने वाले हर कपल और सिंगल व्यक्ति को कौन-से 10 काम जरुर करने चाहिए-

1. लहरों के मजे लीजिये

गोवा जाओ और लहरों के मजे ना लिए जायें तो यार कुछ बात बनती नहीं हैं. आप अगर जीवन से थक गये हैं और जीवन का आनन्द लेना चाहते हैं तो चाहे अकेले हों या फिर दोस्तों के साथ, आप गोवा की लहरों के मजे जरुर लें. यकीन मानिये अगर आपने गोवा की लहरों के मजे नहीं लिए तो आपका गोवा जाना बेकार हो जाता है.

2. गोवा की मालिश रिलैक्स देती है

आप अगर गोवा जाओ तो एक बार गोवा की मालिश का मजा जरुर लें. वर्तमान में मालिश को अश्लील रूप दिया गया है किन्तु मालिश अगर सकारात्मक रूप से ली जाए तो यह इंसान को रिलैक्स भी करती है. आप गोवा जाओ तो मालिश के मजे जरुर ले.

3. जाओ जाकर हलकी गुनगुनी धूप के मजे जरुर लें

भाई अगर आप गोवा सिर्फ और सिर्फ नशों के लिए जाते हैं तो आप गलत राह पर जा रहे हैं. असल में गोवा जाकर आप यहाँ की हल्की गुनगुनी धूप में बैठते हैं और यहाँ प्रकृति के मजे लेते हैं तो निश्चित रूप आपको आनंद आएगा.

4. अब अगर आप अपने प्रेमी के साथ हैं तो

गोवा अगर आप अपने प्रेमी के साथ जाते हैं तो आप यहाँ रोमांस के भी मजे ले सकते हैं. समंदर की लहरों पर आप अपने प्रेमी के साथ कुछ ख़ास पलों के मजे जरुर ले सकते हैं. शाम को प्रेमी के साथ लहरों पर टहलना वाकई मजेदार हो सकता है.

5. गोवा का डिनर

आप गोवा जाओ तो यहाँ पर समंदर के बीच में कैंडल डिनर का मजा जरुर लें. आपको भारत में डिनर के लिए इससे बेहतर स्थान कहीं और निश्चित रूप से नहीं मिलेगा. इसलिए आप अपने प्रेमी के साथ या अकेले में भी गोवा डिनर के मजे जरुर लें.

6. गोवा में शानदार पार्क भी हैं

गोवा के अंदर अगर आपकी प्रेमिका समंदर से डरती है तो आप अपने निजी पलों के मजे गोवा के पार्क में भी ले सकते हैं. गोवा के अन्दर शानदार पार्क हैं जिनके अन्दर आपको जरुर जाना चाहिए.

7. अब समंदर पर बैठकर ड्रिंक का मजा जरुर लें

गोवा के अंदर आपको भारत के शानदार ड्रिंक्स मिल जायेंगे जिनका मजा आप लहरों पर बैठकर जरुर लें. शायद आपकी जिंदगी के यह सबसे मजेदार पल होंगे जब आप लहरों के साथ अपना ड्रिंक खत्म कर रहे होंगे.

8. बिच पार्टी जरुर करें

आप गोवा जाओ तो इतना तो सोचकर जाना कि कुछ भी हो जाए लेकिन आपको गोवा बिच पार्टी का मजा जरुर लेना. बिना बिच पार्टी के वापस आना वाकई गोवा के मजे नहीं लेना बोला जाएगा.

9. प्रेमी के साथ समंदर किनारे जरुर सफ़र करें

कई बार प्रेमी के साथ मीलों की दूरी तय करना वाकई शानदार होता है. साथ ही अगर आप समंदर के लहरों पर शान्ति से टहलते हैं तो यह पल आपके लिए वाकई यादगार बन जायेंगे.

10. गोवा के सी फ़ूड खाने का मन है तो जरुर खाएं

गोवा का सी फ़ूड वाकई शानदार होता है. आप अगर सी फ़ूड खाते हैं तो गोवा के इस फ़ूड का मजा जरुर लें. क्योकि यह वाकई शानदार होगा.

गोवा में क्या करे – तो इस तरह से अगर आप गोवा के पूरे मजे लेना चाहते हैं तो आप इन 10 कामों को सकारात्मक रूप से जरुर करें. गोवा जाओ तो ध्यान रखें कि  गोवा के मजे सही अर्थों में लें ना कि नकारात्मक रूप में गोवा के मजे लें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago