लव मैरिज सुनने में जितना अच्छा लगता है असल में यह लव मैरिज शादी के बाद जहर का ही काम करती है.
लव मैरिज करने वाले 80 फीसदी लोगों की शादियाँ कुछ समय बाद ही खत्म हो जाती हैं. असल में ऐसा नहीं है कि लव मैरिज कभी चल ही नहीं सकती है. असल में जो लोग लव मैरिज करते हैं, वह कुछ गलतियां कर देते हैं.
तो आइये जानते हैं कि लव मैरिज करने वालों से आखिर क्या गलतियाँ हो जाती हैं-
1. इंसान love Marriage के बाद बदल जाते हैं, ऐसा सबको लगता है. असल में जब आप प्यार में होते हैं तो आपका नेचर अलग तरह का होता है और शादी के बाद इंसान थोड़ा अलग हो जाता है जिसके कारण समस्या आने लगती हैं.
2. love Marriage से पहले पत्नी प्रेमिका होती है तो उसको लड़का बाहर घूमाता है और प्रतिदिन दोनों बाहर खाना खाते हैं लेकिन वहीँ दूसरी तरफ love Marriage के बाद ऐसा नहीं होता है तो लड़के-लड़की को यह बात शादी से पहले पता होनी चाहिए.
3. प्यार में हर लड़का अपनी प्रेमिका का सभी कहना मानता है. वह बोलती है खाना खाओ तो वह खाता है और वहीं love Marriage के बाद इसका उल्टा होना शुरू हो जाता है. तब मामला बिगड़ने लगता है.
4. लड़कियों को हमेशा एक समस्या होती है कि मेरा प्रेमी, अपनी माँ की सारी बात सुनता है और मेरी कुछ भी नहीं सुनता है. वहीँ जब दोनों की शादी नहीं हुई थी तब लड़के का स्वभाव अलग था.
5. love Marriage से पहले तो तुम कहते थे कि मैं ज्यादा काम नहीं किया करूंगी. अब देखो तुमने तो घर की सारी जिम्मेदारी मेरे पर ही डाल दी है. यह कुछ समय बाद बड़ी समस्या बन जाती है. लेकिन लड़कियों को समझना चाइये कि शादी के बाद लड़के की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती हैं.
6. अब ऐसा तो हो नहीं सकता है कि जिस लड़के के माँ-बाप ने उसको सालों तक पाला, उसको वह लड़का तुरंत छोड़कर अलग हो जाये. जो लड़के ऐसा कर लेते हैं उनकी love Marriage चल जाती है और जो नहीं करते हैं उनकी टूट जाती है.
7. लव मैरिज के बाद लड़के परेशान से रहने लगते हैं. असल में परेशान तो वह शादी से हो रहे होते हैं.
8. शादी होती है तो झगड़े भी होते हैं. प्यार के समय सभी को प्यार ही प्यार नजर आता था और love Marriage के बाद सब तबाह होता नजर आता है.
9. अब हकीकत बात तो यह भी है कि कुछ समय बाद लड़के या लड़की दोनों की ही रूचि, आपस में कम होने लगती है. दोनों एक दूसरे से दूर होने से लगते हैं और इसी बीच कई बार इनकी जिंदगी में कोई और आ जाता है.
10. लव मैरिज से पहले सभी को लगता है कि प्यार से पेट भर जायेगा और शादी के बाद पता चलता है कि प्यार से पेट नहीं भरता है. तब पैसे कमाना और अधिक पैसे कमाने की भूख सब तबाह कर देती है.
तो अब अगर आप love Marriage करने की सोच रहे हैं तो इन समस्याओं का सामना आपको भी करना पड़ेगा, इस बात को दिमाग में जगह दे दें. अगर आपको यह समस्या समझ आ जाती हैं और love Marriage से पहले ही आप इन बातों पर बात कर लेते हैं तो हो सकता है कि आपकी शादी अंतिम मंजिल तक पहुँच जाये.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…