घर खरीदते वक्त – हाल ही में हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि अधिक उम्र के वर्ग वाले लोगों की तुलना में 30-34 उम्र वर्ग वाले युवा अपने लिए घर खरीदते वक्त निवेश पर मिलने वाले रिटर्न, सुविधाएं और कार्यालय से दूरी की जगह सुरक्षित स्थान को ज्यादा महत्व देने लगे हैं।
ओएलएक्स और कंटार द्वारा कराए गए संयुक्त सर्वे में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम के 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस सर्वे में ऐसे लोगों को शामिल किया गया था जो अगले 6 महीने में अपना घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं।
यह सर्वे उभरते रियल एस्टेट मार्केट में ग्राहकों के व्यवहार को समझने के लिए किया गया था।
सर्वे में पाया गया कि 30-34 आयु वर्ग के 51 फीसदी लोग घर खरीदते वक्त स्थान की सुरक्षा को ज्यादा महत्व देते हैं। उनके लिए सुरक्षित निवेश इसके बाद आता है।
युवाओं की इस बदलती सोच के पीछे मेट्रो शहरों में बढ़ रहे अपराधों को भी इसकी वजह माना जा सकता है।
मेट्रो शहरों में रेप, चोरी और मर्डर जैसे क्राइम बहुत ज्यादा होने लगे हैं जिसके चलते लगता है कि युवाओं को सुरक्षित निवेश से ज्यादा सुरक्षित स्थान की जरूरत महसूस होने लगी है।
देखा जाए तो घर खरीदते वक्त युवाओं की यह सोच ठीक भी है क्योंकि जान है तो जहान है। अगर आप सेफ ही नहीं रहेंगें तो फिर निवेश करके क्या फायदा। इसलिए सुरक्षित निवेश से पहले जरूरी है कि आप अपने सपनों के घर के लिए सुरक्षित स्थान को महत्व दें। सर्वे के इस परिणाम से काफी लोग सहमत होंगें।
मेट्रो शहरों में आज भी अपना घर खरीदना काफी मुश्किल काम है। ऊंची कीमतों और अपनी पसंद का घर व लोकेशन न मिलना भी इस सपने के आड़े आता है।
अपने घर के लिए घर खरीदते वक्त आप सुरक्षित स्थान को ज्यादा महत्व देते हैं या फिर निवेश को, अपने विचार नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर करें।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…