10) सबसे बढ़िया बात जो होती है वो ये कि कॉलेज में बने दोस्त ज़िन्दगी भर के दोस्त होते हैं! साथ में मस्ती और साथ में सज़ा पाने वाले दोस्त कहाँ छोड़ेंगे आपको?
तो यारों कॉलेज में पढ़ाई करो लेकिन ज़िन्दगी का ज्ञान लेना मत भूलना, वो भी हँसते-हँसते! यही तो मस्ती के कुछ दिन हैं, जी लो खुल के!