- बुराई (चुगली) करने वाले
कुछ लोगों की तो आदत होती है सिर्फ बुराई करना. चाहे कुछ भी हो जाए इन लोगों को तो बस कमियां निकालने से ही मतलब होता है.
अब आप इन्हें किसी भी नजरिये से देखिये, आपको अच्छा लगे या बुरा लेकिन यही बात तो भारतीय शादियों की शान होती हैं. अगर ये सब बातें ना हो तो मजा फीका पड़ जायेगा.