खूब पढ़ाई कर ली और अब अच्छी नौकरी या व्यापार में घुस चुके हैं आप|
ढेर सारे पैसे कमाते भी हैं और कमाने की संभावनाएँ भी बहुत हैं! मतलब, पैसे की तरफ़ से ज़िन्दगी में कोई कमी नहीं है! लगता होगा ना कि अब सब कुछ मुमकिन है, जहाँ चाहे जा सकते हैं, जो चाहे हासिल कर सकते हैं, सारी दुनिया को ख़रीद सकते हैं, है ना?
बस यहीं इंसान धोखा खा जाता है! पैसे से हर ऐशो-आराम ख़रीदा जा सकता है लेकिन ज़िन्दगी की सबसे ख़ास ज़रूरतें कभी पैसे से पूरी नहीं होतीं!
आईये बताऊँ ये चीज़ें कभी नहीं ख़रीद पाओगे:
1) शान्ति
पैसा कमाने के लिए आम तौर पर हर कोई शांति का बलिदान करता है| मन हर वक़्त बेचैन रहता है, 4 पैसे आते हैं तो 8 कमाने की चिंता होती है| और कुछ नहीं तो उन 4 को बचा कर रखने में रातों की नींदें उड़ जाती हैं! यानि कि पैसे तो आ जाएँगे, लेकिन मन की शांति का कोई भरोसा नहीं है! तभी तो लोग पैसे कमाकर मैडिटेशन करते हैं और हज़ारों गुरुओं के पास जाते हैं कि मन की शांति को कोई उपाय बताओ!