नौकरी सबको चाहिए लेकिन उसे पाने के लिए हम सब सही रास्ता नहीं चुन पाते!
कुछ बातों को अनदेखा कर देते हैं और कुछ बातें हमें पता ही नहीं होतीं!
आईये देखें ऐसे 10 तरीके जिन से आपको फ़टाफ़ट नौकरी मिलने में आसानी होगी!
1) नौकरियों के लिए आजकल ढेरों वेबसाइट आ गयी हैं| लेकिन उन में आपकी ज़रूरतानुसार नौकरी ढूंढने के लिए आपको एडवांस्ड सर्च ऑप्शंस का इस्तेमाल करना पड़ेगा! इस तरह आप उन नौकरियों पर ध्यान दे पाएँगे जो आपके घर के नज़दीक, आपकी शिक्षा और स्किल सेट्स वगैरह से मेल खाती हैं!
2) हर नौकरी के लिए मत अप्लाई कीजिये| सिर्फ वहीं पर मेहनत डालिये जहाँ आपको लगता है कि आपका तजुर्बा, आपकी डिग्री, आपका हुनर मेल खाता हो!
3) एक जगह बायोडाटा भेजने के बाद जवाब के इंतज़ार में बैठ मत जाइए, अपने हाथ-पाँव मारते रहिये, अलग-अलग कंपनियों में बायोडाटा भेजते रहिये! क्या पता कहाँ से जवाब आये!
4) एक ही बायोडाटा हर कंपनी में मत भेजिए| देखिये कि किस नौकरी की क्या माँगें हैं, उसके अनुसार अपने बायोडाटा पर इनफार्मेशन बढाइये या घटाइये!
5) अपना सारा का सारा तजुर्बा अपने बायोडाटा में मत डाल दीजिये, किसी के पास वक़्त नहीं है लम्बे-लम्बे बायोडाटा पढ़ने का! उसे टू द पॉइंट ही रखिये!
6) इंटरव्यू में जाते वक़्त ऐसे तैयार हों जैसे कि नौकरी मिल चुकी है और आप एक सफ़ल आदमी हैं! इंटरव्यू के पहले ही कुछ चुनिंदा मिनटों में आपके बारे में राय बना ली जाती है और काफ़ी हद तक आपके रूप-रंग और वेश-भूषा पर निर्भर करती है!
7) अपनी पिछली नौकरी और कंपनी के बारे में कभी भी बुरा मत कहिये! या कहें भी तो ऐसे कि लगे आप बुराई नहीं कर रहे| जैसे कि कह सकते हैं कि पुरानी नौकरी में इतने चैलेंजेस नहीं थे जो मुझे आगे जाने कि प्रेरणा दें! ये सिर्फ़ एक उदहारण है!
8) इंटरव्यू के बाद एक थैंक यू नोट ज़रूर भेजें! ये है तो छोटी सी बात पर बताती है कि आप प्रोफ़ेशनल हैं, अपने और उनके वक़्त की कीमत समझते हैं और नौकरी पाने में सच में दिलचस्पी रखते हैं!
9) नेटवर्किंग करना बहुत ज़रूरी है चाहे आप किसी भी नौकरी में हों, किसी भी फ़ील्ड में हों! जितने ज़्यादा लोगों को आप जानेंगे और उनसे रेफ़रेन्सेस लेंगे, उतना ही आपके लिए नौकरी पाना आसान होगा!
10) सबसे ज़रूरी बात है कि जैसे आप हैं, वैसे ही रहिये और वैसे ही दिखाईये! कुछ और बनने की कोशिश करेंगे तो पकड़े जाएँगे और नौकरी हो जायेगी छू मंतर!
लग जाओ फिर काम पर, इन बातों का ख्याल रखो और पा लो अपने सपनों की नौकरी!
भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…
सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…
हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…
नमस्कार हमारी संस्कृति का हिस्सा है. नमस्कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…
कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…
भारत देश एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…