Categories: संबंध

ये 5 बातें जो हमें अपने माता-पिता से नहीं छिपानी नहीं चाहिए

माता-पिता और बच्चों के बीच जनरेशन गेप की वजह से कुछ बात ऐसी होती है जिसकी वजह से पेरेंट्स और उनके बच्चों की सोच में अंतर आ जाता है जिसकी वजह से वो ना चाहते हुए भी कुछ चीज़े अपने माता-पिता से छिपाने लगते हैं.

लेकिन ऐसा करना हमारी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है.

आईए जानते है कि कौन सी वो 5 बातें है जो हमें अपने माता-पिता से छिपानी नहीं चाहिए.

1.  अपनी लव लाईफ के बारे

आप किसे पसंद करते है या डेट कर रहे है ये आपको क्लीयर करना बेहद जरुरी है. कभी-कभी पेरेंट्स से डांट खाने के डर से हम ये तक नहीं बताते है कि हम किसके साथ बाहर जा रहे है.पेरेंट्स नहीं तो कम से कम अपने भाई -बहन को तो इस बारें में आयडिया दे ही देना चाहिए. कई बार ब्लेकमेलिंग आदि के मामले सुनने को मिलते है. पेरेंट्स कुछ करे तब तक बेहद देर हो चुकी रहती हैं.

2.  अपने फ्रेंड्स के बारे में छिपाना

कई बार हमको लगता है कि हमारे कुछ फ्रेंड्स हमारे पेरेंट्स को पसंद नहीं आएंगे ऐसे में हम अपनी दोस्ती भी उनसे छिपाने लगते है. कई बार ना चाहते हुए भी गलत संगत में पड़ जाते है. जैसे ड्रग्स और जुए जैसी चीजों इन्वॉल्व हो जाते हैं.

3.  टैटू बनवाने से पहले परमिशन ना लेना

कई बार हम टैटू जैसी चीजे़ बनवा लेते है बिना पेरेंट्स की परमिशन के बिना बनवा लेते है. कई बार हम अपने लवर का नाम भी लिखवा लेते और ब्रेक-अप होने के बाद ये टैटू किसी मुसीबत से कम नहीं रहता हैं

4.  ड्रिकिंग हैबिट्स के बारे में छिपाना

कई बार पेरेंट्स क्या सोचेंगे ये सोचकर हम अपनी ड्रिंकिग हैबिट्स को भी उनसे छिपा जाते है और कभी- कभी पार्टी से ओवर-ड्रिंक होकर लौटते हैं. पैरेंट्स इस बात के लिए मेंटली प्रिपेयर नहीं होते है. इस बात के लिए हमें परेंट्स से डांट भी खाना पड़ती हैं.इससे बेहतर होगा कि आप उन्हें भरोसे में ले ले कि आजकल सोशल ड्रिंकिग का कल्चर है ऐसे में लिमिट में ड्रिंक के लिए उन्हें तैयार कर सकते हैं.

5.  होस्टल लाईफ के टूर को छिपाना-

होस्टल लाईफ के दौरान जब भी हम आउट ऑफ सिटी जाते है तो पैरेंट्स को बताते नहीं है जैसे ट्रिप पर अच्छा ये होगा कि हम उन्हें बताकर जाए ताकि किसी मुसीबत में फंसने के वक्त कम से कम उन्हें ये तो पता रहेगा कि हम कहा है और वो हमारी हेल्प कर सकते है. अच्छा होगा कि हम अपने फ्रेंड्स के कुछ महत्वपूर्ण नंबर उन्हें देकर रखें.

ये तो थी वो पांच कॉमन बाते जिनका सामना आप से भी कभी ना कभी होता ही होगा.

अगर आप भी इसी कशमकश में फंस गए है कि आप उन्हें ये बताएं कि नहीं तो ये टिप्स आपकी उलझन को दूर कर सकते हैं.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago