5. होस्टल लाईफ के टूर को छिपाना-
होस्टल लाईफ के दौरान जब भी हम आउट ऑफ सिटी जाते है तो पैरेंट्स को बताते नहीं है जैसे ट्रिप पर अच्छा ये होगा कि हम उन्हें बताकर जाए ताकि किसी मुसीबत में फंसने के वक्त कम से कम उन्हें ये तो पता रहेगा कि हम कहा है और वो हमारी हेल्प कर सकते है. अच्छा होगा कि हम अपने फ्रेंड्स के कुछ महत्वपूर्ण नंबर उन्हें देकर रखें.
ये तो थी वो पांच कॉमन बाते जिनका सामना आप से भी कभी ना कभी होता ही होगा.
अगर आप भी इसी कशमकश में फंस गए है कि आप उन्हें ये बताएं कि नहीं तो ये टिप्स आपकी उलझन को दूर कर सकते हैं.