4. ड्रिकिंग हैबिट्स के बारे में छिपाना –
कई बार पेरेंट्स क्या सोचेंगे ये सोचकर हम अपनी ड्रिंकिग हैबिट्स को भी उनसे छिपा जाते है और कभी- कभी पार्टी से ओवर-ड्रिंक होकर लौटते हैं. पैरेंट्स इस बात के लिए मेंटली प्रिपेयर नहीं होते है. इस बात के लिए हमें परेंट्स से डांट भी खाना पड़ती हैं.इससे बेहतर होगा कि आप उन्हें भरोसे में ले ले कि आजकल सोशल ड्रिंकिग का कल्चर है ऐसे में लिमिट में ड्रिंक के लिए उन्हें तैयार कर सकते हैं.