संबंध

10 बातें, जो हम नहीं कह पाते हैं अपने माता-पिता से

कई बार एहसास तो होता है कि आज अपनी दिल की कुछ बातें चलो माँ-बाप को बता देते हैं पर पास होते हुए भी उनसे कुछ बोल नहीं पाते हैं, आइये पढ़ते हैं उन बातों को जो कहना तो चाहते हैं माता-पिता से, पर कभी कह नहीं पाते हैं-

  1. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ

बेटा हो या बेटी, कई बार कुछ ऐसा हो ही जाता है जब हम आप अपने अभिभावकों को कहना तो चाहते हैं कि हम आपको बहुत प्यार करते हैं पर अक्सर एक झिझक हमको यह कहने से रोक ही लेती है.

  1. पापा अब आप नौकरी छोड़ आराम करो

पापा जी आते हैं कभी कभी जब थके हुए अपने ऑफिस से तो बस एक आवाज निकलती है दिल से पापा जी अब उम्र हो गयी अब नौकरी छोड़ दो. बेटा या बेटी कोई भी हो पर हम बोल नहीं पाते हैं क्योंकि जब यह बोलने का वक़्त होता है तब हम खुद जिंदगी में कहीं स्टैंड नहीं करते हैं.

  1. मैं फेल हो गया हूँ

जब कभी हम किसी एग्जाम में फेल हो जाते हैं. तो इतना इस बात का गम हमें नहीं होता है कि हम फेल हो चुके हैं, डर इस बात का लगता है कि अब माँ-बाप को बताया कैसे जाए कि हम फेल हो चुके हैं.

  1. प्यार में दिल टूटता है पर फिर भी कुछ नहीं बताते हैं

प्यार में जब भी कभी हमें धोखा मिलता है तो हम बहुत गमगीन हो जाते हैं. पूरा दिन घर में देवदास बनकर घूमते रहते हैं. चेहरा तो लूटा हुआ होता ही है हमारा, दिल भी टूटा होता है. माता-पिता को पता चलता है वह पूछते हैं पर कभी भी हम सच बता नहीं पाते हैं.

  1. जी मैं अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ था

घर अगर हम लेट आते हैं तो माँ-बाप का गुस्सा देखकर डर जाते हैं. उनका सवाल होता है कि हम कहा था आज पूरे दिन? पर जवाब हम दे नहीं पाते हैं. दिल तो करता है कि आज सब सच बता दिया जाए पर नहीं, ना जाने क्यों हम बता ही नहीं पाते हैं.

  1. सिगरेट और दारू

बोल बेटा क्या तू सिगरेट पिता है ? दारू की बदबू तो तेरे कपड़ों में से आती है. पर हम कभी सच नहीं बोल पाते हैं. लड़का या लड़की हमारा सर ना में ही चलता है.

  1. मैं गे हूँ

लड़का कभी अपने माता-पिता से बोल नहीं पाता है कि वह गे है और लड़की नहीं बोल बोल पाती है कि वह एक लड़की से प्यार करती है.

  1. क्रिकेट की सट्टेबाजी

कई बार हम माँ-बाप के पैसों को सट्टेबाजी में गवा देते हैं. कई बार जुए में हार जाते हैं पर सच बताने की हिम्मत हम नहीं जुटा पाते हैं.

  1. मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूँ

हम भारतीय लड़के/लड़कियां नहीं बता पाते हैं कि हम लव मैरिज करना चाहता हैं. लड़की अगर अंतरजातीय हो तो तो और नहीं बता पाते हैं.

  1. मैं माधुरी दीक्षित/ अमिताभ बच्चन बनना चाहता हूँ

कई बार हम अपने जीवन का उद्देश्य और लक्ष्य, माता-पिता को बता नहीं पाते हैं. हमारा दिल नौकरी में नहीं लगता है पर अपने दूसरे सपने के बारे में उनको नहीं बता पाते हैं.

ऐसा अक्सर तब होता है जब हम फिल्म लाइन या फैशन की दुनिया में नाम कमाना चाहते हैं. या कोई अपना बिजनेस करना चाहते हैं.

माता-पिता भगवान का रूप होते हैं. माँ जो हमें अपने पेट में 9 महीने तक रखती है और जन्म के बाद हमारा लालन-पालन करती है. कभी माँ हमको बोझ नहीं समझती है. इसी तरह एक पिता हमें ऊँगली पकड़कर चलना सिखाता है. हमें पढ़ाता है, हमें एक सभ्य इंसान बनाता है.

अक्सर हम अपने माता-पिता के इस बलिदान को देख नहीं पाते हैं या जानकर भी नकारते रहते हैं.पर कई मौकों पर हमें एहसास होता है कि माता-पिता ही हमारी जिंदगी होते हैं. यही तो हमारे हमारे भगवान हैं. ये ना होते तो हम शायद कुछ ना कर पाते.

वक़्त बेशक आज बदल गया है पर भारतीय संस्कृति और समाज आज भी नहीं बदल पाया है, यही बात हमको बहुत कुछ कहने से रोक लेती है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago