हम सभी स्कूल से पढ़ कर निकले हैं और सभी के माँ बाप ने पैरेंट टीचर मीटिंग ज़रूर अटेंड की होंगी! और अगर आप खुद एक पैरेंट हैं तो आप ने अपने बच्चे के स्कूल टीचर से गुफ्तगू ज़रूर की होगी!
कुछ ऐसी बातें हैं जो पैरेंट लोग टीचर लोग को ज़रूर कहते हैं! और वो भी मज़े ले ले कर!
अब चाहे स्कूल प्राइवेट फाइव स्टार हो या सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्राथमिक शिक्षा विद्यालय, उस से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता!
तो बताईये, इन 16 में से कौन कौन सी बातें हैं जो आप ने अपने मम्मी पापा को अपने टीचर से कहते सुना है, या आप ने खुद अपने बच्चों के टीचर से कहीं हैं?
1. ये बचपन में गिर गया था! सर में चोट आई थी! इस लिए कभी कभी ऐसी हरकतें करता है!
2. अरे क्या बताएँ सर, आधी आधी रात तक iPad पर गेम खेलता है! पढ़ाई लिखाई का तो पता ही नहीं है!
3. अरे मैडम आप ये इत्ते बड़े बड़े इक्वेशन, थ्योरी और जमा घटा सीखा कर क्या करेंगे? मैंने तो आज तक नहीं सीख पाया! देखिये, इतना बड़ा बिजनेसमैन हूँ के नहीं?
4. देखिये सर, आगे से ये ऐसे ऐसे क्विज टाइप के होमवर्क आप न दिया करें, हमें तो समझ नहीं आता है, कैसे करवाना है! आप क्लास में ही करवा दिया करें!
5. देखिये जी, मेरे बेटे का हर सब्जेक्ट में A आया है! फिर आप के ही सब्जेक्ट में C क्यों मिलता है इसे? गलती आप की है! मेरे बेटे की नहीं!
6. तो फिर क्या हुआ अगर इस ने चीटिंग की है तो? आजकल ऐसा कौन सा आदमी है जो बिना चीटिंग किये इस दुनिया में ज़िंदा है? हमारे नेताओं को ही देख लो, जो देश चला रहे हैं! चीटिंग सीखना तो बहुत ज़रूरी है मैडम जी!
7. मेरे बच्चा स्पोर्ट्स में बहुत अच्छा है, आप स्पोर्ट्स टीचर से पूछ लीजिये! अगर हिस्ट्री में नंबर नहीं लाता, तो मुझे क्या फ़र्क़ पड़ता है? और आप को क्या फ़र्क़ पड़ता है सर जी?
8. अरे, मेरे 3 साल के बच्चे ने अगर क्लास में सुसु कर दिया है तो ये आप का कुसूर है मिस, आप को बच्चों को सिखाना चाहिए, कि बाथरूम का इस्तेमाल कब और कैसे करते हैं! ये हमारा काम थोड़े ही न है!
9. देखिये, मैं जानती हूँ कि मेरी बेटी ने एग्जाम मिस कर दिया है, और वो स्कूल से भी एब्सेंट रहती है, लेकिन मैं जानती हूँ कि वो एक स्पेशल चाइल्ड है! वो इन सब किताबी बातों के लिए बानी ही नहीं है! उस कि मंज़िल कहीं और है!
10. इतने महंगे-महंगे बैट और बॉल स्कूल से क्यों खरीदें मैडम! यही चीज़ें बाहर मार्किट में आधे में मिल जाती हैं! और आप तो कोई डिस्काउंट भी नहीं देते हैं!
11. आप मेरे बेटे को स्विमिंग मत सिखाइये सर! अगर इसे कुछ हो गया तो? एक ही तो बेटा है मेरा!
12. अरे मैडम नेशनल लेवल टॉपर तो होना ही था हमारी बेटी ने, आखिर सिंघानिया खानदान की बेटी है, कोई मज़ाक थोड़े ही है!
13. दिनभर सिर्फ कंप्यूटर, चैटिंग और आवारागर्दी के अलावा इसने सीखा ही क्या है स्कूल से? आप तो बस बेकार की फीस ले रहे हैं साहब!
14. आज इस ने अपने दादाजी को गाली दी! क्या यही सीखा रहे हैं आप बच्चों को स्कूल में? क्या फ़र्ज़ निभा रहे हैं आप अपना? क्या शिक्षा दे रहे हैं आप, बताईये?
15. देखिये मैडम, इतनी गर्मी में हम अपने बच्चों को एक मिनट भी घर के अंदर बिना AC के बिना रहने नहीं देते, और आप की स्कूल बस में 2 दिन AC से खराब है! अब ये कहाँ का इन्साफ है?
16. इतनी मोटी फीस दे रहे हैं हम हर साल स्कूल को! आखिर मेरे बेटे के 50 में से 7 नंबर कैसे आ सकते हैं??
अब बताईये, बेचारे टीचर जाएँ तो कहाँ जाएँ?
और ऐसे माँ बाप से तो यमराज भी पीछा नहीं छुड़ा सकता!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…