अगर आप महिलाओं से पूछे कि ऐसी कौन सी चीज़े है जिसके बिना वो जी नहीं सकती हैं?
तो चॉकलेट, हेयरपिन्स, कॉस्मेटिक जैसी चीज़ो का नाम वो गिनवाएंगी ये आईडिया तो ही आपको होगा ही.
लेकिन हम आपकों बताने वालें है कि वो चीज़े जिनके बिना जी नहीं सकते पुरुष.
1. स्पोर्ट्स–
हर पुरुष का कोई ना कोई फ़ेवरेट गेम जरुर होता है. चाहे वो अलग-अलग ही क्यों ना हो जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, बॉस्केटबॉल या फिर गोल्फ़. अगर वो खुद इस तरह गेम में हिस्सा न ले पाएं तो कम से कम टीवी पर तो इसे देखना ही पसंद करेंगे. यहां तक कि उनके रुम स्पोर्टस्टार के पोस्टर या फिर उनकी कम्पयूटर स्क्रीन इनके वॉलपेपर से सजी दिखाई देंगी.
2. एक्शन मूवीज़–
वैसे महिलाओं की तरह पुरुषों को भी रोमांटिक और कॉमेडी फ़िल्म देखने का शौक होता है. लेकिन ख़ासतौर पर वो एक्शन मूवीज़ को ज्यादातर पसंद करते हैं, जिसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्शन, एक्शन थ्रिलर, और सुपरहीरो वाली फ़िल्में प्रमुख है.
3. बीयर-
चाहे पार्टी हो या कोई सेलिब्रेशन ज्यादातर पुरुष बीयर के बगैर इसकी कल्पना नहीं कर सकते है और किसी की तो एक जाम छलकाने से पहले नींद ही पूरी नहीं होती है. भई जब महिलाओं को इसकी लत लग चुकी है तो पुरुष कैसे पीछे रहे भला.
4. इंटरनेट–
चाहे फ़नी जोक्स हों या इन्सपिरेशनल वीडियों, वीडियो गेम्स ये सब एक ही जगह मिलते है इंटरनेट पर. वैसे फ़ेसबुक, ट्विटर जैसी चीज़े तो चाहे मेल हो या फ़ीमेल चेक करना रोज की आदत बन चुका है. एक आदत पुरुषों को महिलाओं से अलग बनाती है जैसे इंटरनेट पर उनकी च्वाईस जैसे एडल्ट कंटेट मेल्स में ज्यादा पॉपुलर हैं.
5. कार और बाईक्स-
कार बाईक्स को लेकर मेल्स का पेशन फ़ीमेल्स से ज्यादा होता है. ऑटोमोबाईल सेक्टर में होने वाले अपडेट्स पर पुरुषों की निगाह बराबर रहती हैं. चाहे वो अपने ख़ास फ्रेंड या गर्लफ्रेंड का बर्थडे भूल जाएंगे लेकिन अपनी बाईक का माईलेज़ और दूसरे फ़ीचर्स के बारें में नहीं भूलते है.
6. पेन–
कई बार महिलाएं अपने पर्स में पेन रखना भूल जाती हैं. लेकिन मेल के पास आपको हमेशा पेन मिलेगा. जरा उधार मांगकर तो देखिए आपको मिलेगा जरुर.
तो देखा आपने कि पुरुषों के लिए ये चीज़े कितनी मायने रखती है, इनके बिना वो रह नहीं सकते. इनमें से शराब ही ऐसी चीज़ हैं जिसे कुछ मेल अवाईड करते हैं.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…