तरक्की के दरवाजे – जो लोग ठान लेते है कुछ करने की उन्हें सफलता एक ना एक दिन जरुर मिलती है। इसलिए कहते हैं-लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है। जी हां कड़ी मेहनत के साथ अगर आप अपने भाग्य को आजमाते है तो सफलता जरुर मिलती है। और अगर बात वास्तु शास्त्र कि हो तो उसके अनुसार- घर में कुछ शुभ चीजें रखी जाए तो घर में उनकी उपस्थिति से आपकी तरक्की के दरवाजे एक के बाद एक खुलते चले जाते हैं ।
आज हम आपको इन तीन शुभ चीजों के बारे में बताएंगे जो तरक्की के दरवाजे खोल सकती है –
तरक्की के दरवाजे –
1 – धातु का कछुआ
अगर आप सफल बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घर में एक धातु का कछुआ ले आइए, लेकिन ध्यान रहें मिट्टी या लकड़ी का कछुआ अपने घर में बिलकुल भी लाकर नहीं रखें । वास्तु के अनुसार लकड़ी या मिट्टी के कछुआ को घर में रखना अशुभ होता है । तरक्की के लिए जैसे चांदी, पीतल, कांसे आदि का कछुआ लें आएं। कछुए को घर के अंदर उत्तर दिशा में स्थापित कर दें, कुछ ही दिन में सफलता आपके कदम चुमेंगी ।
2 – दूसरी शुभ चीज है पिरामिड
अगर कोई अपने घर में या घर की छत पर पिरामिड रखते हैं तो उस घर रहने वाले लोगों के लिए चारों दिशाओं से तरक्की होने लगती हैं । अपने घर में कई तरह के पिरामिड जरूर रखिए, विशेषज्ञों के अनुसार, पिरामिड की आकृति उत्तर दक्षिम अक्ष पर रहने की वजह से ये ब्रह्माण्ड में व्याप्त ज्ञात व अज्ञात शक्तियों को अपने में समाहित कर अपने अंदर एक ऊर्जायुक्त वातावरण तैयार करते है, पिरामिड जीवित, मृत, जड़ या चेतन सभी तरह की चोजीं को प्रभावित करता है। किसी तरह के छोटे, बड़े, लकड़ी या मात्र कागज के पिरामिड में कोई खाद्य सामग्री रखी जाए तो उसके गुणों में बदलाव आ जाएगा जिस कारण वह खाद्य सामग्री काफी समय तक खराब नहीं होगी । अर्थात जो भी सफलता मिलती हैं वह स्थाई बनी रहती हैं ।
3 – तोते का चित्र या मूर्ति
वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर कोई अपने घर के अंदर उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर को लगाते है तो घर में पढ़ाई करने वाले बच्चों की रुचि बढ़ने के साथ उनकी स्मरण क्षमता भी बढ़ने लगती हैं । तोते को प्रेम, वफादारी, लंबी आयु तथा सौभाग्य का प्रतीक माना गया हैं, तोता सौभाग्य का प्रतीक होता है, अगर घर में बीमारी निराशा, दरिद्रता तथा सुखों का अभाव महसूस कर रहे हैं, तो तत्काल आपने घर में तोते की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें ।फेंगशुई के अनुसार तोता पंच त्तवों का संतुलन स्थापित करने में मददगार होता है, तोते के रंग-बिरंगे पंख- पृथ्वी, अग्नि, जल, लकड़ी तथा धातु के प्रतीक हैं, अगर घर में इनमें से किसी भी त्तव की कमी है तो वह तोते को रखने से दूर हो जाती है ।
इससे होती है तरक्की – अगर आप भी सफल बनना चाहते है तो आज ही इनमें से तीन चीजों से कोई एक अपने घर लाए और तरक्की के बंद सारे द्वार खोल लिजिए।