विशेष

इन 8 महत्वपूर्ण बातों की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतने सफल है!

जब बात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हो रही हो, तो मानो ध्यान केन्द्रित हो जाता है, क्योकि हमें पता होता है कि उनके बारे में लिखी हुई बात महत्वपूर्ण ही होगी.

अपने इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे बड़े ही कम से समय में मोदी जी ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली?

आखिर क्यों आज देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी मोदी जी के नाम के चर्चे है?

आखिर क्यों विश्व के सभी देश मोदी जी से हाथ मिलाने को तत्पर है?

इन तीन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हमारे पास है. हम आपको बताते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा क्या करते है कि वे सभी के आइकॉन बने हुए है.

दरअसल नरेन्द्र मोदी रोजाना ये 8 चीजे करते है, जिससे वें जिंदगी में आगे बढ़ते चले जा रहे है, जो इस प्रकार है…

1.  मोर्निंग वॉक

रात कितनी देर भी देर से सोए लेकिन सुबह 5 बजे उठ ही जाते है मोदी. अपने आवास के परिसर में कम से कम 40 मिनट रोजाना वॉक करते ही है. ये उनका डेली रूटीन है. कहते है वॉक करने से ब्लड सर्क्युलेशन ठीक रहता है.

2. योग 

वॉक के बाद कम से कम 20 मिनट योग करना नहीं भूलते मोदी जी. सूर्य नमस्कार, प्रणायाम और योगासन उनकी एनर्जी और फिटनेस का मूलमंत्र है.

3. गुनगुना पानी 

योग के बाद गुनगुना पानी पीते है मोदी जी. और जब-जब प्यास लगती है, तब तब गुनगुना पानी ही पीते है. इससे यात्रा के दौरान उन्हें एनर्जी मिलती रहती है.

4. हेल्दी ब्रेकफास्ट

मोदी जी सुबह पोहा, खाखरा, भाखरी और अदरक वाली गुजराती चाय जैसा हल्का और हेल्दी नाश्ता करते है. इससे उन्हें दिनभर के लिए एनर्जी मिलती है.

5. काम ही रिलेक्सेशन 

मोदी वर्कोहॉलिक है और अपने काम के प्रति लगन के कारण उन्हें कभी थकान महसूस नहीं होती. उनका काम ही उन्हें रिलेक्सेशन देता है.

6. आध्यात्म से जुड़ाव

मोदी जी का आध्यात्म से काफे लगाव है. वें जब भी तनाव महसूस करते है या उनके सामने किसी प्रकार की कठिनाइयां आती है तो रामायण, गीता या पुराण पढ़ते है. माना जाता है कि मोदी जी को इससे शक्ति मिलती है.

7. नशे से दूर 

मोदी ना तो सिगरेट पीते है और ना शराब पीते है. उनकी सेहत और फिटनेस के पीछे की ये ख़ास वजह है. ज़ाहिर है स्वास्थ ठीक होगा तो हम ज्यादा काम कर सकते है.

8. साउंड स्लीप 

मोदी 24 घंटे में महज 3 या 4 घंटे ही सोते है, लेकिन लेटते ही उन्हें तुरंत नींद आ जाती है और सुबह उठने में वे फ्रेश महसूस करते है.

इन अच्छी आदतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रोजाना करते ही है.

वैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफलता का महत्वपूर्ण कारण ये 8 चीजे ही है.

इन्हें आप भी अपना कर सफल हो सकते है, बशर्ते आप इमानदार रहे.

गौरतलब है कि हमारे जो भी आइडल है या कामयाब सेलिब्रेटी है, वे सारे समय को लेकर बड़े ही पाबंद होते है. ये डिसीप्लिन ही है जो इंसान को जिंदगी में आगे ले जाती है.

हमारी ओर से आपके नए नियमित रूटीन के लिए अभी से शुभेच्छा!

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago