Categories: विशेष

जापान के बारे में कई चौंका देने वाले सच!

वैसे तो जापान भारत के मुक़ाबले बहुत ही छोटा सा देश है लेकिन उनकी सोच हमसे बहुत बड़ी है!

आईये आपको बताएँ उनके कुछ ऐसे हैरतअंगेज सच कि आप हैरान रह जाएँगे!

1) जापानी बच्चे रोज़ अपने अध्यापकों के साथ करीब 15 मिनट अपने स्कूल की सफ़ाई में मदद करवाते हैं! इसे कहते हैं सच में स्वछता अभियान, है ना?

2) हर जापानी जिसने अपने घर में कुत्ता पाला है, वो जब अपने कुत्ते को घुमाने निकलता है तो एक खाली पैकेट उसकी पॉटी के लिए साथ में लेकर चलता है! पर्यावरण गन्दा ना हो, इस बात का कितना ख़याल है उन्हें!

3) जापान के पास कोई भी प्राकृतिक संसाधन नहीं हैं और हर साल ढेरों भूकम्पों का सामना भी करना पड़ता है इस छोटे-से देश को| इसके बावजूद, जापानी अर्थव्यवस्था दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है!

4) हिरोशिमा पर जब परमाणु हमला हुआ तो वह तहस-नहस हो गया| लेकिन सिर्फ़ दस साल में ही जापानी नागरिकों की मेहनत से फिर से एक हँसता-खेलता विकसित शहर बन गया!

5) कुछ भी हो जाए, जापानी लोग ट्रेन और रेस्टोरेंट्स में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करते! यह सच में कमाल है, है ना?

6) पता है, हर जापानी बच्चे को उम्र के पहले 6 साल तक सब से ज़रूरी चीज़ जो सीखनी होती है वो है लोगों के साथ आचारनीति! आख़िर इंसानियत ज़्यादा ज़रूरी है और बचपन में ही सीख लेनी चाहिए!

7) अब यह सुनिए, जापान इतना विकसित और अमीर देश है लेकिन उनके यहाँ नौकर रखने का कोई चलन नहीं है! जी हाँ, घर और बच्चों की देख-रेख के लिए माँ-बाप ही ज़िम्मेदार हैं और सभी काम ख़ुद करना पसंद करते हैं!

8) बच्चों की पढ़ाई के बारे में एक और कमाल की बात: तीसरी कक्षा तक कोई परीक्षा नहीं! वो इसलिए ताकि बच्चे शिक्षा का महत्व और एक अच्छा इंसान बनने की नीवं मज़बूत कर सकें बजाये रट्टू तोते की तरह किताबें चाटने के!

9) अगर आप किसी जापानी रेस्टोरेंट में बुफे खाने जाएँगे तो पाएँगे कि वहाँ के लोग उतना ही खाना लेते हैं जितनी भूख हो! एक दाना भी बेकार गंवाना उन्हें गवारा नहीं है!

10) समय के तो इतने ज़्यादा पाबंद हैं जापानी लोग कि एक साल में उनकी ट्रेनें सिर्फ़ 7 सेकंड ही लेट होती हैं! अपना और दूसरों के समय का बहुत ज़्यादा ख़याल रखते हैं वो लोग!

11) हम सब ने सुना है कि खाना अच्छे से पचाना हो तो धीरे-धीरे चबा के खाना चाहिए और इस सारी प्रक्रिया में करीब आधा घंटा भी लग सकता है| इसे अगर कोई मानता है और अमल करता है तो जापानी बच्चे! आख़िर जापान का भविष्य जो हैं वो!

आसान नहीं होता किसी भी देश का तरक्की कर पाना अगर उस देश के लोग अनुशासन का पालन ना करें और सब के सब कुछ सिद्धांतों पर ना चलें! यह जापानियों की मेहनत और अनुशासन का ही फल है कि वो आज इतनी तरक्की कर दुनिया के चुनिंदा विकसित देशों में से एक है!

हमें भी ज़रुरत है उनसे बहुत कुछ सीखने की! आईये कोशिश करें!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago