11) हम सब ने सुना है कि खाना अच्छे से पचाना हो तो धीरे-धीरे चबा के खाना चाहिए और इस सारी प्रक्रिया में करीब आधा घंटा भी लग सकता है| इसे अगर कोई मानता है और अमल करता है तो जापानी बच्चे! आख़िर जापान का भविष्य जो हैं वो!
आसान नहीं होता किसी भी देश का तरक्की कर पाना अगर उस देश के लोग अनुशासन का पालन ना करें और सब के सब कुछ सिद्धांतों पर ना चलें! यह जापानियों की मेहनत और अनुशासन का ही फल है कि वो आज इतनी तरक्की कर दुनिया के चुनिंदा विकसित देशों में से एक है!
हमें भी ज़रुरत है उनसे बहुत कुछ सीखने की! आईये कोशिश करें!