3 – मोरपंख
मोर के पंख श्रीकृष्ण को इतने पसंद थे कि वे उसे अपने मुकुट में स्थान देते थे. मोर के पंख के बारे में कहा जाता है कि वो इकलौता ऐसा प्राणी है जो आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करता है. मोरनी मोर के आंखों के आंसू को पीकर उसके संतान को जन्म देती है.
यही वजह है कि मोर जैसे सुंदर और पवित्र प्राणी के पंख श्रीकृष्ण को बेहद पसंद है, इसलिए वो हमेशा मोरपंख को अपने सिर के मुकुट में धारण करते हैं.