2 – गाय
भगवान श्रीकृष्ण को गायें बहुत पसंद हैं क्योंकि गाय को माता का दर्जा दिया गया है. गौ सभी कामों में उदार और सभी गुणों की खान मानी जाती है.
कहा जाता है कि गौ माता से मिलनेवाला गौ का मूत्र, गोबर, दूध, दही और घी पान कर लेने से शरीर के भीतर पाप नहीं ठहरता है.
जो गौ की एक बार प्रदक्षिणा करके उसे प्रणाम करता है वह सब पापों से मुक्त होकर अक्षय स्वर्ग का सुख भोगता है.