ENG | HINDI

ये पांच चीजे बढ़ाती है आपके घर की सुख समृद्धि!

घर की सुख समृद्धि

अपने घर-परिवार की सुख और समृद्धि के लिए हम क्या कुछ नहीं करते!

लेकिन क्या आप जानते है कि सिर्फ ये 5 चीजे करने से आप वो सबकुछ पा सकते है, जिसकी आपको चाहत है.

आपको बतादे कि महाभारत में भी युधिष्ठिर ने श्रीकृष्ण से पूछा था कि घर की सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, तब श्रीकृष्ण ने बहुत सी बातें बताई थीं. उन्हीं में से कुछ बातें आपको बताते है.

तो चलिए आज हम जानने की कोशिश करते है कौनसी वो पांच चीज़ें है जो घर की सुख समृद्धि बढ़ाती है!

1. घर में चंदन रखिए

घर में हमेशा चंदन रखिए क्योकि इसकी खुशबु से घर की नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है. चंदन देवी देवताओं के पूजा में भी बेहद आवश्यक है. चंदन का तिलक माथे पर लगाया जाता है. इससे मन को शांति मिलती है.

2. घर में घी रखना चाहिए 

घी अपना एक महत्व है. घी के सेवन से शक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ रहता है. घर में रोज शाम को घी के दिए जलाने चाहिए.

3. पानी का महत्व 

वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में साफ़ पानी रखने का भी एक महत्व है. कोई भी मेहमान आये उसे सबसे पहले पानी दे. इससे कुंडली के कई दोष ख़त्म होते है.

4. शहद 

घर में शहद रखने से कई दोष शांत हो जाते है. पूजा में शहद देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है. जिनके घर रोज़ पूजा होती है, उन्हें शहद अपने घर में हमेशा रखना चाहिए.

5.  वीणा

बुद्धि और शिक्षा के देवी सरस्वती को वीणा यंत्र बेहद प्रिय है. वीणा घर में रखने से परिवार के सभी सदस्यों की बुद्धि का विकास होता है और मुश्किल की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की शक्ति मिलती है.

ये वो पांच टिप्स है जिसके करने से घर आपदाएं दूर हो सकती है.

हमारी माने तो एक बार इन चीजों को आजमाएं कर देखे. हमें यकीन है कि आपको फायदा होगा और आपके घर की सुख समृद्धि बढ़ेगी.