कुदरत का बनाया हुआ सब से अजीबो-गरीब जीव है, एक औरत यानि की लड़की!
इतना ताम-जहां, इतने झंझट, इतने नखरे, वो भी एक या दो दिन नहीं, सारी ज़िन्दगी! मनो जीना न हुआ पलासी की लड़ाई हो गयी!
लेकिन क्या करें, लड़कियों के बिना संसार का चलना भी तो मुश्किल है! और फिर कितने सारे रंग हैं दुनिया में इन्ही लड़कियों की ही वजह से, है ना?
मज़े की बात तो ये है कि लडकियां तक़रीबन 50-60 प्रतिशत एक सी ही होती हैं! एक जैसी बातें, एक जैसी आदतें, और एक जैसे ही नखरे!
यक़ीन नहीं आता? तो आईये एक नज़र डालते हैं इन 12 बातों पर और देखिये हर लड़की कहेगी कि वो इस से गुज़र चुकी हैं! लग गयी शर्त?
1. लड़की हो और डाइटिंग न करे? हो ही नहीं सकता! फिर चाहे सर पकड़ कर ही घासफूस क्यों न खाना हो, जब कि बाक़ी के सारे दोस्त पिज़्ज़ा का मज़ा ले रहे हों, लेकिन खायेंगी ज़रूर!
2. लड़कों को हमेशा टोकती हैं कि पब्लिक में ऐसी वैसी जगह क्यों खुजाते हैं, लेकिन खुद? अगर लगा कि “उन दिनों” में पैड अपनी जगह से ज़रा सरक गया है, तो गोली मारिये पब्लिक को हुज़ूर, वहीँ खड़े-खड़े ठीक कर लेते हैं, कौन देख रहा है? किया है न आपने भी ऐसा कम से कम एक बार तो?
3. जब मेकअप कर के आप दिखती हैं कुछ कुछ ऐसी! लेकिन समझ नहीं आता कि आखिर गलती कहाँ हो रही है! राइट?
4. जब खुद के कपड़ों कि सारी अलमारी आ बैठती है कुर्सी पर लेकिन अपने बॉयफ्रेंड को सफाई का लेक्चर देने से फिर भी नहीं चूकती!
5. जब मॉल में एक बड़ा ही प्यार सा टॉप पसंद आ गया लेकिन कीमत कुछ ज़्यादा है, या फिर बस यूँ ही मन नहीं है कीमत अदा करने का!
6. जब सरोजिनी नगर से 500 रुपये की शॉपिंग के बाद आप अपने दोस्तों से कहती हैं “तुम्हें तो पता ही है की मैं अपनी सारी शॉपिंग कहाँ से करती हूँ! मुझे क्लासी चीज़ें पसंद हैं, यू सी”!!
7. पीरियड के दिनों का वो असहाय दर्द जब लगता है कि सारी कि सारी क़ायनात सिर्फ इस बेचारी अबला नारी की ही दुश्मन है!
8. और फिर बॉयफ्रिंड की क्लास लगाना जब वो कहता है “अरे तो क्या हुआ, पीरियड ही तो है”!
“अरे मरदूद, तुम्हें मालूम भी है पीरियड का दर्द क्या होता है? एक महीना, सिर्फ एक महीना पीरियड से गुज़र कर देखो, नानी याद आ जाएगी, समझे!!!!”
9. जब बॉयफ्रेंड कहता है सेक्स और आप कहती हैं “तुम्हें तो मुझ से प्यार ही नहीं है! यू ओनली वांट सेक्स! तुम तो मुझ से बात ही नहीं करते हो कभी!”
10. जब सब से गहरे मित्र या बॉयफ्रैंड के साथ लड़ाई हो जाती है, और आप अपने आप को आइसोलेशन में ले जाती हैं, ये सोचते हुए “ये दुनिया, ये महफ़िल, मेरे काम की नहीं”
11. जब आलसी और दुनिया का सताया हुआ दिमाग कुछ करने कि इजाज़त नहीं देता, दिनों, हफ़्तों और कभी कभी महीनो तक! और टांगें दिखने लगती हैं कुछ ऐसी! ईईई उउउउउउउउउ !!!
12. और फिर आखिर आप उठती हैं और ये करते हुए गाना गाती हैं “परी हूँ मैं”!
जी हाँ हुज़ूर, परी तो हर लड़की होती है, और इन परियों के बिना जीवन नीरस हो जाएगा! क्यों, क्या कहते हैं आप?
और अगर आप लड़की हैं और इस लेख को पढ़ रहीं हैं तो हमें बताईयेगा ज़रूर की आप इन में से किस किस से गुज़री हैं!
पढ़ते रहिये, यंगीस्थान!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…